Maratha Reservation Protest: सुलगते महाराष्ट्र में सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, क्या आरक्षण के लिए विशेष सत्र बुलाने की है तैयारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 31, 2023, 09:52 PM IST

Maharashtra News: मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों ने मुंबई-बेंगलुरू हाईवे मंगलवार को दो घंटे से भी ज्यादा समय तक कब्जाए रखा है.

Maratha Reservation Movement Updates: महाराष्ट्र में सोमवार के बाद मंगलवार को भी पूरा राज्य आरक्षण के मुद्दे पर सुलगता रहा. प्रदर्शनकारियों ने मुंबई-बेंगलुरू हाईवे कब्जा लिया है. कई जगह ट्रेन रोक रखी हैं.

डीएनए हिंदी: Maratha Reservation All Party Meeting Latest News- महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर हिंसक प्रदर्शन तेज होने के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक बुधवार सुबह 10.30 बजे सह्याद्रि गेस्ट हाउस में बुलाई गई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा और शिवसेना (शिंदे) गठबंधन की राज्य सरकार मौजूदा हालात पर सभी दलों से चर्चा करेगी. साथ ही मराठा आरक्षण के लिए सहयोग मांगेगी. बैठक के दौरान आरक्षण बिल दोबारा लाने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने पर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि यह सर्वदलीय बैठक आयोजन से पहले ही विवाद में फंस गई है, क्योंकि इसमें शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के महज एक ही विधायक को बुलावा भेजा गया है. 

शाम को कैबिनेट बैठक करने के बाद लिया सीएम ने फैसला

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मंगलवार शाम को मराठा आरक्षण आंदोलन (Maratha Reservation Protest) को लेकर कैबिनेट बैठक आयोजित की. अपने मंत्रियों की मौजूदगी में सीएम शिंदे ने मराठा आरक्षण आंदोलन को हिंसक बनाने का आरोप बिना कोई नाम लिए विपक्षी दलों पर लगाया. उन्होंने कहा, शांतिप्रिय आंदोलन करने वाले मराठा समाज को भड़काने और उनकी आड़ में आगजनी करने का काम कौन कर रहा है, इस पर सरकार का ध्यान है. उन्होंने कहा, पूरा मराठा समाज जानता है कि सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण गंवाने के समय कौन सरकार में थे. 

सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन की स्थिति पर हुई चर्चा

कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने मराठा आरक्षण खत्म करने वाले फैसले पर पुनर्विचार के लिए दाखिल क्यूरेटिव पिटीशन की स्थिति पूछी. साथ ही पुराने रिकॉर्ड पर चर्चा करने के साथ ही शिंदे समिति की आरक्षण पर रिपोर्ट स्वीकार कर ली गई. बैठक में राज्य में कम बारिश के कारण 40 तालुकाओं में बनी सूखे की स्थिति की रिपोर्ट केंद्र को भेज दिए जाने की भी पुष्टि की गई. 

कैबिनेट बैठक के बाद इन लोगों को भेजा गया सर्वदलीय बैठक का न्योता

इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाने की घोषणा की है. बैठक के लिए जिन विधायकों को नेता भेजा गया है. उनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) से शरद पवार, जयंत पाटिल व राजेश टोपे, कांग्रेस से अशोक चव्हाण, नाना पटोले, बालासाहेब थोराट व विजय वडेट्टीवार, शिवसेना (उद्धव) से अंबादास दानवे और वंचित बहुजन अघाड़ी से प्रकाश आम्बेडकर शामिल हैं.

मंगलवार को भी जारी रहा हिंसक प्रदर्शन, हाईवे पर किया कब्जा

मराठा आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों का हिंसक प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा है. मंगलवार को दोपहर बाद प्रदर्शनकारियों ने करीब दो घंटे तक मुंबई-बेंगलुरू हाईवे पर धरना देते हुए कब्जा किए रखा. इसके चलते हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. ट्रैफिक को दूसरे रास्तों की तरफ डायवर्ट करना पड़ा. इसके बावजूद देर शाम तक हाईवे पर जाम के हालात बने हुए थे. उधर, शोलापुर में भी मराठा क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया. रेलवे ट्रैक पर जलते हुए टायर रख दिए गए और भगवा झंडे गाड़ दिए गए. इसके चलते ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बंद करना पड़ा है. 

सोमवार को जला दिए गए थे राजनीतिक दलों के ऑफिस व नेताओं के घर

इससे पहले सोमवार को मराठवाड़ा इलाके के कुछ हिस्सों में आंदोलन हिंसक हो गया था. प्रदर्शनकारियों ने कुछ राजनेताओं के घरों और स्थानीय पार्टी ऑफिसों में आग लगा दी थी. इसके बाद पुलिस में मुंबई में मंत्रालय, मुख्यमंत्री आवास व मंत्रियों के आवासों समेत प्रमुख राजनेताओं के घरों व पार्टी ऑफिसों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Maratha Reservation maratha reservation protest NCP Chief Minister Eknath Shinde Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis Sharad Pawar Ajit Pawar Uddhav Thackarey