डीएनए हिंदी: Jammu News- जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा के दर्शन करने के बाद कटरा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस का रविवार को एक्सीडेंट हो गया है. कटरा से जम्मू जा रही बस नंबर RJ14PD4101 रियासी जिले के मुरी एरिया में अचानक पलट गई, जिससे एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है और 23 अन्य घायल हुए हैं. ANI के मुताबिक, पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
राजस्थान के श्रद्धालु सवार थे बस में
बस में बताया जा रहा है कि राजस्थान के श्रद्धालु सवार थे, जो कटरा में माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा के दर्शन करने आए थे, दर्शन करने के बाद ये श्रद्धालु वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. घायलों को कटरा और दानसाल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
तीखे मोड़ पर कंट्रोल खोने से हुआ हादसा
जम्मू पुलिस के ADGP मुकेश सिंह के मुताबिक, यह हादसा ड्राइवर के कंट्रोल खोने से हुआ है. ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि बस तेज गति पर थी, जिसके चलते वह तीखे मोड़ पर स्टेयरिंग को कंट्रोल में नहीं रख पाया और बस पलट गई.
फरवरी में भी हुआ था हादसा
रियासी जिले में फरवरी, 2023 में भी बस हादसा हुआ था. उस समय श्रद्धालुओं से भरी बस शिव खोरी जा रही थी, जो रियासी शहर के करीब पाउनी इलाके के सांगर गांव में मौजूद मशहूर पवित्र गुफाएं हैं. इन श्रद्धालुओं से भरी बस एक गहरी खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 19 अन्य घायल हो गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.