दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का नाम परोपकार का पर्याय माना जाता है. रतन टाटा के निधन से हर कोई दुखी है. रतन टाटा को लोग जितना जानते और मानते हैं, उनके छोटे भाई जिमी टाटा लाइम लाइट से उतना ही दूर रहते हैं. वह शांत और सरल जीवन जीते हैं. लेकिन उनकी साधारण जीवनशैली ने हाल ही में लोगों का ध्यान खींचा है. आज हम आपको रतन टाटा के उन्हीं छोटे भाई से मिलाने जा रहे हैं जिनकी सादगी के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Ratan Tata Death Live Updates: रतन टाटा ने ली दुनिया से विदाई, 3:30 पर निकलेगी अंतिम यात्रा
जिमी टाटा कौन हैं
रतन टाटा के छोटे भाई जिमी नवल टाटा पारिवारिक व्यवसाय में बहुत कम रुचि दिखाते हैं, हालांकि टाटा समूह में उनकी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है. रतन टाटा ने जब जिमी के जन्मदिन पर उनकी एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर पोस्ट की थी तब लोगों के मन में उनके बारे में जाने की उत्सुकता जागी.
2BHK फ्लैट में रहते हैं जिमी टाटा
आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्षवर्धन गोयनका ने पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जिमी के सादगी भरे रहन-सहन के बारे में पोस्ट किया था. उन्होंने बताया कि जिमी मुंबई के कोलाबा में हैम्पटन कोर्ट की छठी मंजिल पर एक साधारण दो बेडरूम वाले अपार्टमेंट में रहते हैं और बिजनेस में कोई दिलचस्पी नहीं रखने वाले जिमी स्क्वैश के बेस्ट खिलाड़ी हैं.
अपनी साधारण जीवनशैली जीने वाले जिमी टाटा के बारे में कहा जाता है कि उनके पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं है और वे आधुनिक तकनीक के बजाय किताबों और अखबारों के ज़रिए जानकारी रखना पसंद करते हैं. उनके बारे में यह भी अफवाह है कि वे शायद ही कभी अपने घर से बाहर निकलते हैं.
यह भी पढ़ें- Ratan Tata का निधन, अब उनके बाद कौन संभालेगा Tata Group की 100 कंपनियां
कितनी संपत्ति के मालिक हैं जिमी टाटा?
जिमी टाटा भले ही सादगी से जीवन जीते हों, लेकिन वे काफी संपत्ति के मालिक हैं. टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा संस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), टाटा पावर, इंडियन होटल्स और टाटा केमिकल्स सहित कई टाटा कंपनियों में उनकी बड़ी हिस्सेदारी है. वे सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं, यह पद उन्हें 1989 में अपने पिता नवल टाटा की मृत्यु के बाद विरासत में मिला था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.