'जल्द आ सकती है Covid जैसी एक और महामारी', इस चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 21, 2022, 09:31 AM IST

corona

माइक्रोसाफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस परिवार के एक अलग रोगाणु से जल्द नई महामारी दस्तक दे सकती है.

डीएनए हिंदीः कोरोना (Corona) वायरस से पूरी दुनिया कराह रही है. कई देशों में इसकी रफ्तार भले ही कम हुई हो लेकिन संकट अभी खत्म भी नहीं हुआ है. इसके बीच दुनिया पर एक और महामारी का खतरा मंडरा रहा है. माइक्रोसाफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने चेतावनी दी है कि दुन‍िया में बहुत जल्‍द कोरोना जैसी एक और महामारी दस्‍तक देगी. बिल गेट्स ने कहा कि COVID-19 से गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा नाटकीय रूप से कम हो गया है. ऐसा इ‍सलिए हो रहा है, क्‍योंकि लोगों में इस वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता पैदा होती जा रही है.

आ सकती है एक और महामारी
CNBC को दिए इंटरव्‍यू में बिल गेट्स ने कहा कि भविष्‍य में आने वाली महामारी (Pandemic) कोरोना वायरस (Coronavirus) परिवार के एक अलग रोगाणु से आ सकती है. हालांकि, उन्‍होंने आशा जताई कि मेडिकल तकनीक में आए विकास की मदद से दुनिया इससे बेहतर तरीके निपट सकती है. गेट्स ने यह भी कहा कि इसके लिए हमें अभी से निवेश करना होगा. 

यह भी पढ़ेंः Good News: होली पर EPFO ला सकती है नई पेंशन स्कीम, रिटायरमेंट के लिए जमा होंगे ज्यादा पैसे 

‘खुद पैदा हो रही इम्यूनिटी’
माइक्रोसाफ्ट के संस्‍थापक ने कहा कि कोरोना पिछले दो साल हमारे बीच है और इसका खराब असर अब कम हो रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्‍योंकि वैश्विक आबादी में कुछ स्‍तर तक की इम्‍युनिटी पैदा हो गई है. गेट्स ने कहा कि जब वायरस फैलता है तो वह अपनी खुद की इम्‍यूनिटी पैदा करता है. यह आदत विश्‍व समुदाय के महामारी से बाहर निकलने में वैक्‍सीन की तुलना में ज्‍यादा कारगर साबित हुई है.

इस सब-वेरिएंट ने बढ़ाई परेशानी
वायरस के संक्रमण की बात करें तो भारत में मामले कम हो रहे हैं, लेकिन दुनिया के कुछ देशों में ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट BA.2 ने चिंता बढ़ा दी है. कई शोध में यह बात सामने आई है कि BA.2 मूल वेरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैलने वाला है. साथ ही स्टडी में यह भी पता चला है कि ओमिक्रोन सब वेरिएंट BA.2 डेल्टा से भी खतरनाक हो सकता है. यह कोरोना की गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.  
 

कोरोना कोविड बिल गेट्स Corona covid Bill Gates