डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में सर्वे को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने दिल्ली के कुतुब मीनार (Qutub Minar) परिसर में खुदाई निर्देश दिए हैं. संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को निर्देश दिया है कि कुतुब मीनार में मूर्तियों की Iconography कराई जाए. कुतुब मीनार परिसर में एक रिपोर्ट के आधार पर Excavation शुरू होगा.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) खुदाई के बाद केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय (Union Ministry of Culture) को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. दरअसल ये फैसला संस्कृति सचिव ने शनिवार को अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के बाद लिया है.सूत्रों के मुताबिक, खुदाई का काम मीनार के दक्षिण में मस्जिद से 15 मीटर की दूरी पर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Qutub Minar पर आखिर क्यों उठ रहे हैं सवाल, हिंदू पक्ष इसे क्यों बता रहा 'सूर्य स्तंभ'?
केंद्रीय मंत्री ने किया खंडन
वहीं, केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने कुतुब मीनार परिसर में खुदाई कराने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जीके रेड्डी ने रविवार मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को कुतुब मीनार परिसर में खुदाई करने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Places of worship act का क्या है सेक्शन-4 जिससे ज्ञानवापी और मथुरा को मिल सकती है राहत?
क्या होता है Iconography?
इकॉनोग्राफी (Iconography) कला इतिहास की एक शाखा है, जो छवियों की सामग्री की पहचान, विवरण और व्याख्या का अध्ययन करती है. बता दें कि इस मामले में कुछ दिन पहले दिल्ली की साकेत कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. याचिका में कुतुब मीनार परिसर में मौजूद कुव्वुतुल इस्लाम मस्जिद में हिंदू देवताओं कीपुनर्स्थापना और पूजा-पाठ करने की मांग की गई थी. जिसपर दिल्ली के साकेत कोर्ट में 24 मई को सुनवाई होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.