Miss Universe 2021: हरनाज़ संधू ने पहना अब तक का सबसे महंगा ताज, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 14, 2021, 08:39 AM IST

harnaaz sandhu

मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन ने तैयार करवाया ये खास क्राउन. कुल कीमत है 37 करोड़ रुपये.

डीएनए हिंदी: मिस यूनिवर्स का खिताब चर्चा में है. भारत की हरनाज़ संधू ने ये खिताब जीतकर 21 साल बाद फिर  Miss Universe कंपिटिशन में भारत का मान बढ़ाया है. हरनाज़ को मिस यूनिवर्स का ये ताज पहनाए जाने के बाद अब उनका क्राउन भी सुर्खियां बटोर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हरनाज़ को मोवाड पावर ऑफ यूनिटी क्राउन पहनाया गया है. इस क्राउन की कीमत 37 करोड़ रुपये बताई है.

मिस यूनिवर्स के इतिहास में क्राउन में कई बदलाव किए जा चुके हैं. उसे खूबसूरत बनाने को लेकर भी कई तरह की चीजें जोड़ी गई हैं. इन्हीं बदलावों के तहत साल 2019 में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन ने मशहूर स्विस ज्वेलरी कंपनी मोवाड को टाइटल क्राउन डिजाइन करने के लिए चुना था.

अब तक का सबसे महंगा क्राउन
मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ी मान्यताओं और प्रतिबद्धताओं के आधार पर मोवाड के डिजाइनर्स ने मोवाड पावर ऑफ यूनिटी क्राउन को तैयार किया. अब इसकी कुल कीमत सामने आई है, जो 37 करोड़ रुपये है. ये अब तक के रिकॉर्ड में सबसे महंगा ब्यूटी पेजेंट क्राउन है. 
इससे पहले मिस साउथ अफ्रीका जोजिबनी तुंजी ने साल 2019 में और मिस मेक्सिको एंड्रा मेजा ने साल 2020 में दुनिया के सबसे महंगे क्राउन को हासिल किया था. अब इस लिस्ट में मिस इंडिया हरनाज़ संधू का नाम भी शामिल हो गया है. 

1725 सफेद हीरों से हुआ तैयार
इस क्राउन में 1725 सफेद हीरे और तीन गोल्डन डायमंड लगे हैं. क्राउन का सेंटरपीस 62.83 कैरेट के मिक्सड कट गोल्डन केनेरी डायमंड से बना है. ज्वेलरी ब्रांड मोवाड ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हरनाज़ की ये खूबसूरत क्राउन पहने हुए फोटो पोस्ट की है और उन्हें बधाई दी है. हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली भारत की तीसरी महिला हैं. इससे पहले सन् 1994 में सुष्मिता सेन और सन् 2000 में लारा दत्ता ये खिताब जीत चुकी हैं. 

 

हरनाज संधू मिस यूनिवर्स मिस यूनिवर्स 2021