'मोदी की गारंटी बेरोजगारी की गारंटी है,' BJP पर बरसीं प्रियंका गांधी

Written By अभिषेक शुक्ल | Updated: Feb 04, 2024, 02:00 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी. (फाइल फोटो)

प्रियंका गांधी ने BJP पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में नई नौकरियां सृजित करने और बेरोजगारी से निपटने का न तो कोई दृष्टिकोण है, न कोई योजना.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर गारंटी को लेकर तंज कसा है. प्रियंका गांधी ने खाली पड़ी सरकराी पदों को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी बेरोजगारी की गारंटी है. कांग्रेस महासचिव ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा कि आंकड़ों के अनुसार, देश में करीब 30 लाख सरकारी पद खाली हैं. 

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया, 'हमारे करोड़ों युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने इन पदों को भरने के लिए दिखावे के सिवा कुछ नहीं किया. जुलाई 2022 में सरकार ने संसद को जानकारी दी थी कि आठ साल में 22 करोड़ युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन किया लेकिन नौकरी मिली मात्र सात लाख युवाओं को. इसका मतलब है कि लगभग 21.93 करोड़ योग्य युवा बेरोजगार रह गए.'

इसे भी पढ़ें- INDIA Alliance: बढ़ती ही जा रही इंडिया गठबंधन में दरार, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर अखिलेश का तंज   

'पीएम मोदी चुनवा में देते हैं गारंटी'
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया, 'सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा करने वाली भाजपा सरकार न पहले से मौजूद नौकरियां दे पायीं, न ही नए रोजगार सृजित कर सकी. प्रधानमंत्री जी चुनावों में गारंटी देते हैं. असल में उनकी गारंटी-बेरोजगारी की ही गारंटी है.'

यह भी पढ़ें: आडवाणी को भारत रत्न देने पर मौलाना तौकीर रजा की धमकी, 'जंग हो जाएगी'

'बेरोजगारी पर निर्मला ने नहीं बोला एक शब्द'
कांग्रेस महासचिव ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में नई नौकरियां सृजित करने और बेरोजगारी से निपटने का न तो कोई दृष्टिकोण है, न कोई योजना. उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं बोला. BJP के नेतृत्व वाली सरकार मुद्रास्फीति और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में विफल रही है और उसके अंतरिम बजट ने समाज के हर वर्ग को निराश किया है.' (इनपुट: PTI)

​​​​​​​देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.