Parliament Session: चार राज्यों में जीत के बाद लोकसभा में लगे 'मोदी-मोदी' के नारे, देखें Video

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 14, 2022, 02:57 PM IST

संसद का शीतकालीन सत्र समय से पहले खत्म हो सकता है.

पीएम मोदी सोमवार को जब बजट सत्र में शामिल होने संसद पहुंचे तो लोकसभा में बीजेपी सांसदों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए.

डीएनए हिंदीः पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोमवार से बजट सत्र का दूसरे चरण शुरू हुआ. सत्र की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. जैसे ही पीएम मोदी लोकसभा (Lok Sabha) में पहुंचे तो बीजेपी सांसदों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए. संसद में पीएम मोदी का सांसदों ने जोर दार स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर उनका आभार जताया. 

विदेशी प्रतिनिधि भी थे मौजूद
इस दौरान संसद की कार्यवाही देखने कुछ विदेशी प्रतिनिधि भी पहुंचे थे. जब नारे लगे तो वह भी इस पल तो जिज्ञासा से देखने लगे. लोकसभा अध्यक्ष भी इस दौरान मुस्कुराते दिखे. गौरतलब है कि पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चार राज्यों में जीत हासिल की है.

अमित शाह ने किया ट्वीट 
संसद में नारेबाजी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा संसद से सड़कों तक जन-आशाओं, जन-आकांक्षाओं और जन-विश्वास का सिर्फ एक ही नाम है…मोदी, मोदी, मोदी. 

संसद पीएम मोदी बजट सत्र विधानसभा चुनाव