Mohali Blast: हमले में इस्तेमाल रॉकेट लॉन्चर बरामद, कई संदिग्धों से हो रही पूछताछ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 11, 2022, 08:50 PM IST

मोहाली में इंटेलिजेंस ऑफिस पर रॉकेट अटैक हुआ था ( Image Source : ANI )
 

Mohali RPG Blast: जिस लॉन्चर से रॉकेट दागा गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. इस मामले में कई संदिग्धों को लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है.

डीएनए हिंदीः पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मोहाली में हुए रॉकेट अटैक मामले (RPG Blast) की जांच जारी है. पुलिस मोहाली में इंटेलिजेंस ऑफिस पर हुए हमले को लेकर कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जिस लॉन्चर से रॉकेट दागा गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. इस मामले में कई संदिग्धों को लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है. 

विपक्ष हुआ हमलावर
इस मामले को लेकर विपक्ष भी मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमलावर है. कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष राजा वडिंग ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे राज्य के समक्ष पेश आने वाली गंभीर चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करें. कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा, 'आम आदमी पार्टी सरकार की अनुभवहीनता और गलत प्राथमिकताओं का आतंकवादी फायदा उठा रहे हैं.' दूसरी तरफ भगवंत मान ने कहा कि वे उचित तरीके से अपनी प्राथमिकताएं तय करें और राज्य के समक्ष पेश आने वाली गंभीर चुनौतियों पर ध्यान दें. 

ये भी पढ़ें- Ayodhya को वर्ल्ड क्लास शहर बनाने के लिए मास्टर प्लान, जानें क्या कुछ खास होगा!

क्या है मामला 
मोहाली में सेक्टर 77 स्थित पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया था. इस घटना में बिल्डिंग की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे. इस इमारत में राज्य की ‘काउंटर इंटेलिजेंस विंग’, विशेष कार्य बल और कुछ अन्य इकाइयों के दफ्तर हैं. इस मामले की जांच एनआईए भी कर रही है. 

ये भी पढ़ें- क्या आपको भी है सिर दर्द की शिकायत? कहीं Vertigo और Severe myalgia तो नहीं

.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.