'इनकी इज्जत नहीं क्या... कितना गंदा काम किया तूने', आरोपी छात्रा को हॉस्टल वार्डन ने लगाई थी लताड़

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 18, 2022, 04:16 PM IST

आरोपी छात्रा को हॉस्टल वार्डन ने लगाई थी फटकार

Chandigarh Girls' Hostel Videos Leaked: हॉस्टल की वार्डन ने आरोपी छात्रा को फटकार लगाते हुए कहा कि 'तूझे वीडियो बनाते हुए शर्म नहीं आई...'

डीएनए हिंदी: मोहाली की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें कथित तौर पर वायरल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. यूनिवर्सिटी के बाहर भारी तादाद में छात्रों ने प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस ने वीडियो बनाने वाली छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में अब नया वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी छात्रा को हॉस्टल की एक वार्डन फटकार लगाती दिख रही हैं. 

हॉस्टल वार्डन को जब इस घटना के बारे में पता चला तो उसने आरोपी छात्रा को बुलाया और उसे जमकर फटकार लगाई. गुस्से में वॉर्डन छात्रा से कह रही हैं, '... बेशर्म तुझे शर्म नहीं आई ऐसा वीडियो बनाते हुए. तुझसे वीडियो बनाने के लिए किसने बोला...तुम्हे आज ही सस्पेंड करती हूं...कितना गंदा काम किया है तूने...'

ये भी पढ़ें- 60 लड़कियों का MMS वायरल, नहाते हुए बना वीडियो, 8 ने की सुसाइड की कोशिश

छात्रा ने वीडियो किया था वायरल
दरअसल, आरोप है कि छात्रा ने अपने साथ हॉस्टल में रहने वाली 50-60 लड़कियों का नहाते समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद 8 लड़कियों ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इसी मामले को लेकर लड़कियों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Video: Chandigarh University MMS Scandal- एक छात्रा ने हॉस्टल की 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो किया वायरल

CM भगवंत मान ने दिए जांच के आदेश
सीएम भगवंत मान ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने दावा कि मामले की आरोपी छात्रा ने केवल अपना वीडियो शेयर किया है. मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट किया, ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ...हमारी बेटियां हमारा सम्मान हैं. मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने कहा  कि मैं प्रशासन के संपर्क में हूं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Mohali chandigarh university girls hostel Bhagwant mann