मोहम्मदपुर बन गया माधवपुरम, Delhi BJP अध्यक्ष ने की 40 गांवों का नाम बदलने की मांग 

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 28, 2022, 07:06 PM IST

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम को पत्र लिखा है. 
 

Adesh Gupta ने पत्र में दावा किया है कि 40 गांवों के नाम बदलवाने की सिफारिश गांववासियों की सह​मति से की है. 

डीएनए हिंदी: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर 40 गांवों का नाम बदलने की मांग की है. आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली का हर गांव स्वाभिमान के साथ जाना जाए न कि किसी गुलामी के प्रतीक से. आज सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर गुलामी के प्रतीक 40 गांवों के नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानियों और महान विभूतियों के नाम पर रखे जाने की मांग की. आशा है कि वे राजनीति से ऊपर उठकर शीघ्र स्वीकृति देंगे. आदेश गुप्ता ने पत्र में दावा किया है कि 40 गांवों के नाम गांववासियों की सह​मति से बदलवाने की सिफारिश की है. 

यह भी पढ़ें:  Jahangirpuri से सामने आई सद्भावना की तस्वीर, कम होगा पुलिस बल
 

इन गांवों का नाम शामिल 
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने जिन गांवों का नाम लिया है उनमें हुमायूंपुर, यूसुफ सराय, बेर सराय, सदैला जाब, हौज खास, शेख सराय, जिया सराय, नेब सराय, गालिबपुर, हसनपुर, नजफगढ़, लाडो सराय, कटवारिया सराय, मुबारकपुर समेत नरेला जोन के कई गांव शामिल हैं. 

मोहम्मदपुर बन गया माधवपुरम 
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम कर दिया. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ गांव के प्रवेश द्वार पर 'माधवपुरम में आपका स्वागत है' लिखा हुआ एक बोर्ड लगाया. 

यह भी पढ़ें:  Jahangirpuri Violence: कौन है जहांगीरपुरी हिंसा का आरोपी अंसार? जिसने कोर्ट जाते समय दिखाई पुष्पा स्टाइल
 

नगर निगम द्वारा माधवपुरम में नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद नाम बदलने की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हुई. गुप्ता ने ट्विटर पर कहा, अब से यह गांव मोहम्मदपुर की जगह माधवपुरम कहलाएगा. दिल्ली के निवासी नहीं चाहते कि आजादी के 75 साल बाद गुलामी का कोई प्रतीक शहर का हिस्सा बने. 

दिल्ली सरकार ने अभी निगम के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है. सड़कों, गांवों के नामकरण की प्रक्रिया के अनुसार, प्रस्ताव को राज्य के नामकरण प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित किया जाना है. दिल्ली बीजेपी के इस कदम पर केजरीवाल सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. गुप्ता ने हाल ही में कहा था कि निगम ने 9 दिसंबर को गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग को भेजा था. गुप्ता ने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार विशेष समुदाय को खुश करना चाहते हैं. 

Jahangirpuri Demolation: जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन पर जारी रहेगी रोक, SC ने कहा- पूरे देश का नहीं दे सकते आदेश

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Delhi BJP President adesh gupta Delhi Arvind Kejriwal Mohammadpur Madhavpuram