Delhi: मोहम्मदपुर गांव के बाहर लगाया नए नाम का बोर्ड, 40 और जगहों का नाम बदलने की मांग कर रही BJP

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 27, 2022, 11:52 PM IST

जगहों के नाम बदलने का सिलसिला अब दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव तक पहुंच गया है. पढ़िए दीक्षा पांडेय की रिपोर्ट.

डीएनए हिंदीः भाजपा सरकार के आने के बाद देश के कई शहरों के नाम बदले जा चुके हैं. इस कड़ी में अब दिल्ली के एक गांव के बाहर नए नाम का बोर्ड लगा दिया गया है. नया बोर्ड लगाने के बाद सियासत तेज हो गई है. इतना ही नहीं, इसके अलावा दिल्ली के अन्य  40 गांवों के नाम बदलने का प्रस्ताव भाजपा जल्द ही दिल्ली सरकार के पास भेजने वाली है. 

मोहम्मदपुर के बाहर लगा माधवपुरम का बोर्ड 

बुधवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता दल बल के साथ मोहम्मदपुर गांव पहुंचे. इनकी मौजूदगी में यहां गांव की सीमा पर मोहम्मदपुर की जगह माधवपुरम गांव को होर्डिंग लगा दिए गए हैं. हालांकि इसे सरकार की तरफ से स्वीकृति नहीं मिली है. 

ये भी पढ़ेंः Shivpal Yadav को लेकर अखिलेश ने BJP से कही बड़ी बात, मायावती पर भी कसा तंज

बीजेपी नेता आदेश गुप्ता और पार्षद भगत सिंह टोकस के मुताबिक, ग्राम पंचायत के सदस्य गांव के नाम बदलने को लेकर एकमत हैं. बीजेपी नेता के मुताबिक, इन 40 गांवों के नाम गुलामी के प्रतीक हैं जिनके साथ रहना करना अस्वीकार्य है. अब वक्त इतिहास को सुधारने का है.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार के पास मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने का प्रस्ताव भेजने के बावजूद बीते 4 महीने से सरकार फाइल दबाकर बैठी है. सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है जबकि निगम ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है. 

वहीं ग्राम पंचायत के सदस्यों का कहना है कि बीते कई सालों से ये मांग उठती रही है. हम कई पीढ़ी से यही रह रहे हैं. हमारे पूर्वजों की यही इच्छा रही है. मोहम्मदपुर नाम से विदेशी बू आती है. यहां एक भी मुस्लिम इलाके के स्थाई निवासी नहीं है. ऐसे में हिंदू बाहुल्य इलाके का नाम ये उचित नहीं है. 

ये भी पढ़ेंः Covid Cases in Delhi: लगातार छठे दिन मिले हजार से ज्यादा नए मरीज, एक्टिव केस 5000 के करीब

बता दें कि दिल्ली बीजेपी की तरफ से दिल्ली के 40 गांवों के नाम बदलने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजा जाएगा. दक्षिणी निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने मोहम्मदपुर गांव के नाम को बदलने के प्रस्ताव को निगम से पास करवाया था. इतना ही नहीं प्रस्ताव को 9 दिसंबर 2021 को ही दिल्ली सरकार के पास भी भेज दिया गया था. 

मगर कई महीने बीत जाने के बावजूद दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी इस गांव के नाम को बदलने की जहमत नहीं उठा रही जिससे यहां के रिहायशियो में नाराजगी है. हुमायूंपुर, बेगमपुर, सदैला जॉब, फतेहपुर बेरी, हौज खास, शेख सराय, युसूफ सराय, मस्जिद मोठ, बेर सराय, मसूदपुर और जमरूदपुर समेत 40 गांवों के नाम बदलाव के लिए प्रस्तावित होंगे. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Mohammadpur Mohammadpur village BJP will change the names of these 40 places