Monsoon 2022: मानसून 10 दिन पहले केरल के तट पर दे सकता है दस्तक, गर्मी से मिलेगी राहत!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 07, 2022, 11:08 PM IST

फाइल फोटो

Monsoon 2022 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मानसून इस बार 10 दिन पहले केरल के तट पर दस्तक दे सकता है. आम तौर पर केरल में 1 जून को मानसून आता है. 

डीएनए हिंदी: गर्मी से परेशान देश के लोगों के लिए मानसून को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फॉरकास्ट ने इसको लेकर घोषणा की है. ECMWF के मुताबिक, देश में इस साल मानसून 10 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है. एजेंसी की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि केरल के तट से 20/21 मई को ही मानसून टकरा सकता है. 

बंगाल की खाड़ी में दिख रहे बदलाव
बता दें कि अमूमन राज्य में मानसून जून के पहले हफ्ते में दस्तक देता है. इसके बाद यह देश के बाकी हिस्सों में पहुंचता है. केरल में मानसून के पहले दस्तक देने का असर बाकी हिस्सों पर भी पड़ सकता है. देश के दूसरे हिस्सों में भी मानसून समय से पहले पहुंच सकता है. एजेंसी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में हालिया मौसम संबंधी बदलावों से संकेत मिलते हैं. अरब सागर में एंटीसाइक्लोन क्षेत्र भी बन रहा है. 

ये भी पढ़ें: Urfi Javed का नया लुक देख अटकी फैंस की नजरें, बोले- 'ईको फ्रेंडली उर्फी'

मौसम विभाग ने दिए पूर्वानुमान
देश में सामान्य तौर पर मानसून की शुरुआत केरल में 1 जून से होती है. मौसम विभाग ने मानसून के जल्द आगमन के संकेत लेटेस्ट विस्तारित रेंज पूर्वानुमान (ईआरएफ) से दिए हैं. इसे पुणे स्थित आईआईटीएम में विकसित मल्टी-मॉडल एक्सटेंडेड रेंज प्रेडिक्शन सिस्टम का उपयोग करके तैयार किया गया है.

20 मई के बाद कभी भी शुरू हो सकती है मानसून
आईआईटीएम के एक टॉप एक्सपर्ट ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मई 5 से एक जून की चार सप्ताह की विस्तारित अवधि का पूर्वानुमान है. इस पूर्वानुमान के मुताबिक, केरल में मानसून की शुरुआत 20 मई के बाद कभी भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Food Shortage in the World: दुनिया से खत्म हो जाएगा अन्न, Museum में दिखेगी दाल-रोटी?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

monsoon 2022 IMD Weather Forecast Weather Report Rain in Delhi NCR