डीएनए हिंदी: इस वक्त पूरे देश में लोग गर्मी की वजह से परेशान हैं. पूरे उत्तर भारत में लू के थपेड़े चल रहे हैं और लोग गर्म हवाओं से परेशान है. अच्छी खबर है कि मौसम विभाग ने कहा कि तमिलनाडु में सोमवार से बुधवार तक और अगले 2 दिनों में लक्षद्वीप क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. बुधवार को कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है. इस साल मानसून समय से पहले दस्तक दे चुका है.
समय से पहले पहुंचा मानसून
दिल्ली-एनसीआर, पंजाब-हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के साथ देश के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली में रविवार को तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था लेकिन आसमान से बरसते अंगारों के बीच एक राहत भरी खबर आई है.
मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में आगाज कर दिया है जो चार महीने लंबी चलने वाली मौसमी बारिश की शुरुआत का संकेत है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में गर्मी से थोड़ी राहत, केरल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें कब दस्तक देगा मानसून
IMD को अच्छी बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMC) ने समय से पहले मानसून पहुंचने की खुशखबरी दी है. मौसम विभाग ने कहा कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और आस-पास के इलाकों में दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के मजबूत होने के कारण बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने कहा, साउथ वेस्ट मानसून के अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में बढ़ने का अनुमान है. पूरे अंडमान द्वीप समूह के अलावा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं.
केरल में 27 मई को पहुंच सकता है मानसून
मौसम विभाग ने कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 27 मई तक केरल पहुंचने की उम्मीद है, जो कि 1 जून की अपनी सामान्य शुरुआत की तारीख से पांच दिन पहले है.
मौसम विभाग ने कहा कि तमिलनाडु में सोमवार से बुधवार तक और अगले 2 दिनों में लक्षद्वीप क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. बुधवार को कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है.
यह भी पढे़ं: Monsoon 2022: मानसून 10 दिन पहले केरल के तट पर दे सकता है दस्तक, गर्मी से मिलेगी राहत!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.