Monsoon Update: भारी बारिश ने फिर रोकी अमरनाथ यात्रा, 8 राज्यों पर मंडराया बाढ़ का खतरा, IMD की भविष्यवाणी ने बढ़ाई टेंशन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 08, 2023, 11:48 AM IST

Weather Update

Weather Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. फिलहाल देश के 8 राज्यों में हुई बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

डीएनए हिंदी: देश में मॉनसूनी बारिश (Monsoon Update) ने लोगों को गर्मी से राहत दी है लेकिन अब यही बारिश परेशानियों का सबब बन गई है. मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान, दिल्ली, उत्तर-प्रदेश और हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर में बारिश का कहर जारी है. इसके चलते आज दूसरे दिन एक बार फिर से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने कहा है कि अगले 5 दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि इस बारिश के चलते ही देश के 8 राज्यों पर बाढ़ का खतरा (Flood alert in 8 States) मंडराने लगा है.

बता दें कि देश के 8 राज्यों में तेज मॉनसूनी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. इनमें असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, तटवर्ती गोवा-कर्नाटक और नगालैंड के कई इलाके पानी में डूब गए हैं. इसके अलावा कर्नाटक  में भी कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं उत्तराखंड में बारिश आसमानी बारिश के अलावा लैंडस्लाइड भी मुसीबत बनी हुई है. उत्तराखंड में 154 सड़कें बंद कर दी गईं.

यह भी पढ़ें- Viral: खेतों में धान रोपने पहुंचे राहुल गांधी, जानिए सांसदी छिनने के बाद क्या-क्या काम किए

बाढ़ का मंडरा रहा है खतरा

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत में तेज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 8-9 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिसके चलते यूपी के नदियों से जुड़े तटीय इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

तीर्थ यात्रा पर लगी रोक

बता दें कि इस बारिश के चलते ही दक्षिण कश्मीर में खराब मौसम खराब हो गया है. ऐसे अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे दिन रोक दी गई. भारी बारिश के बावजूद अब तक 84 हजार 768 तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.  अमरनाथ यात्रा की तरह ही बद्रीनाथ की यात्रा भी बाधित हो गई. बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर छिनका के पास लैंडस्लाइड होने से रास्ता बंद हो गया था, हालांकि 5 घंटे बाद शुक्रवार शाम को इसे खोल दिया गया.

यह भी पढ़ें- पशुपतिनाथ मंदिर में की शादी और नेपाल में मनाया हनीमून, पाकिस्तान न जाने की जिद पर अड़ी सीमा हैदर

यहां जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा में भारी बारिश होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा की सुरक्षा में चूक, झूठ बोलकर घुसा और MLA बनकर बैठा अनजान शख्स

इसके अलावा बिहार, तेलंगाना में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि आंध्र प्रदेश के रायलसीमा, महाराष्ट्र के मराठावाड़ और गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में बारिश की संभावना नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.