Covid Cases: Mumbai में मिले 11,647 नए मरीज, एक्टिव मामले एक लाख के पार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 11, 2022, 08:37 PM IST

corona

Coronavirus: महाराष्ट्र की राजधानी में यह लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई है.

डीएनए हिंदी: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,647 नए मामले सामने आए हैं जबकि दो मरीजों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र की राजधानी में यह लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई है. आपको बता दें कि मुंबई में अबतक कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 9,39,867 मामले सामने आ चुके हैं.

दिल्ली का क्या है हाल
आज दिल्ली में कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 21,259 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 25.65 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को कुल 82,884 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 61,060 आरटी-पीसीआर जांच शामिल हैं. 

राजस्थान में मिले 6366 नए मामले
राजस्थान में मंगलवार को कोविड के 6,366 नए मामले सामने आए जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से और चार मरीजों की मौत हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार शाम तक राज्य कोविड के 6,366 मामले सामने आए जिनमें जयपुर से 2166 , जोधपुर से 711, कोटा से 446, अलवर से 411, उदयपुर से 403, भरतपुर से 365 और बीकानेर से 255 संक्रमित शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के 30,597 मरीजों का उपचार चल रहा है.

कोरोना कोरोना का कहर कोविड हिंदी मुंबई