मध्य प्रदेश में 'शिव' और 'हनुमान' में लड़ाई, VIP सीटें जिन पर टिकी सबकी निगाहें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 15, 2023, 02:25 PM IST

शिवराज सिंह को चुनौती दे रहे हैं रामायण 2 के हनुमान.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. आइए जानते हैं राज्य की VIP सीटों पर कौन, किसको टक्कर दे रहा है.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में शिव से लेकर हनुमान तक, चुनावी मैदान में उतर गए हैं. हैरान मत होइए, ये उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें एक से बढ़कर एक VIP उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जो मध्य प्रदेश की सियासत का भविष्य तय करेंगे. मध्य प्रदेश में दो पार्टियों की लिस्ट आई तो सियासी हलचल तेज हो गई. कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी. राज्य की 10 VIP ऐसी सीटें हैं, जहां केंद्र से लेकर राज्य के दिग्गज उतर आए हैं. बीजेपी ने इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री, बड़े सांसद और सीएम पद के दावेदारों को उतरा दिया है. कांग्रेस ने जिन नामों का ऐलान किया है, उनमें भी कोई किसी से कम नहीं है.

इसे भी पढ़ें- Congress Candidate List: कांग्रेस ने MP, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, छिंड़वाड़ा से लड़ेंगे कमलनाथ

शिव से लड़ेंगे हनुमान
कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनावी मैदान में हैं. यह उनका मजबूत गढ़ है. साल 2018 में भी कमलनाथ यहीं से जीते थे. कमलनाथ को इस सीट पर बीजेपी भी कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है. शिवराज सिंह चौहाने के सामने कांग्रेस ने हनुमान को उतार दिया है. रामायण-2 में हनुमान की भूमिका निभाने वाले एक्टर विक्रम मस्ताल, शिवराज सिंह को चुनौती देंगे. यह चुनावी लड़ाई बेहद दिलचस्प होने वाली है.

BJP की ओर से कौन हैं बडे़ उम्मीदवार?
केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते निवास से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से चुनाव लड़ रहे हैं. विधानसभा विपक्ष के नेता गोविंद सिंह लहार से भाग्य आजमा रहे हैं.मुरैना की दिमनी विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, नरसिंहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- नोएडा में कई दिनों के लिए धारा 144 लागू, सभा-जुलूस पर पर बैन, ये है वजह

राघोगढ़ विधानसभा सीट पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का दबदबा है. इंदौर जिले में राऊ विधानसभा सीट पर कांग्रेस का बोलबाला है. यहां कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का प्रभाव रहता है. वहीं मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से चुनावी मैदान में हैं. यहां से कांग्रेस ने अवधेश नायक को उतारा है.

ये हैं कांग्रेसी दिग्गज
कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह को चुरहट से उतारा है. सत्यदेव कटारे के बेटे हेमंत कटारे अटेर से चुनाव लड़ेंगे. कांतीलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूया झबुआ से भाग्य आजमा रहे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे अरुण यादव के बेटे सचिन यादव को कसरावद से टिकट दिया है. दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा और बेटे जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ से टिकट मिला है. दोनों सीटों पर दिग्विजय सिंह का दबदबा है. इन सीटों पर देशभर की नजरें टिकी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.