डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने शनिवार को कहा है कि साल 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी की अति आत्मविश्वास के चलते हार हुई है. मध्यप्रदेश में सरकार बनाने से चूक गई थी, लेकिन इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी में अब यह भाव नहीं है.
कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी 230 में से 160 से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में बरकरार रहेगी. कैलाश विजयवर्गीय ने अपने गृह नगर इंदौर में कहा, 'मैंने पहले भी कहा था कि पिछली बार, 2018 के विधानसभा चुनावों में हमसे चूक हुई थी और हम अति आत्मविश्वास में थे. इस बार हममें अति आत्मविश्वास कतई नहीं है.'
160 से ज्यादा सीटें जीतने पर है यकीन
कैलाश विजयवर्गीय ने बिजली उत्पादन, बुनियादी ढांचा और अन्य क्षेत्रों में प्रदेश की बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा, 'मैं गारंटी से बोल रहा हूं कि आगामी विधानसभा चुनावों में हम 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.'
इसे भी पढ़ें- 'मोदी जी को आप जानते हो?' PM ने बच्चों से पूछा सवाल तो मिला ये जवाब, देखें Video
BJP में कलह की बात खारिज
BJP महासचिव ने प्रदेश में पार्टी नेताओं के बीच आपसी कलह से साफ इनकार करते हुए कहा, 'क्या आपको यहां बैठे लोगों में कोई कलह नजर आ रहा है? प्रत्यक्ष को प्रमाण की कोई आवश्यकता नहीं होती.'
सर्वे पर क्या बोले बीजेपी महासचिव?
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'पिछले दिनों बोगस सर्वेक्षण दिखा-दिखाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की गई, लेकिन शाह के रविवार के दौरे से पूरे प्रदेश में ऐसा संदेश जाएगा कि किसी भी व्यक्ति के मन में चुनाव परिणामों के बारे में कोई भ्रम नहीं रहेगा.'
ये भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और 6 राज्यों को भेजा नोटिस
लगातार चौथी बार बने राष्ट्रीय महासचिव
कैलाश विजयवर्गीय को लगातार चौथी बार बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. 67 वर्षीय नेता ने कहा कि उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा को शनिवार सुबह फोन करके धन्यवाद दिया क्योंकि राष्ट्रीय महासचिव पद पर पहुंचना पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के लिए सम्मान की बात है.
जेपी नड्डा का मजाकिया अंदाज में किया जिक्र
कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए मजाक में कहा, 'जेपी नड्डा ने मुझसे कहा कि वह मुझे बनाना तो कुछ और चाहते थे, लेकिन फिलहाल ठीक है कि मैं महासचिव तो बना रहूं.' (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.