MP में साइकिल पंचर होने से भड़के अखिलेश, कांग्रेस पर साधा निशाना, INDIA गठबंधन पर मंडराया खतरा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 19, 2023, 07:40 PM IST

India Alliance Crisis: भाजपा के खिलाफ एकजुट होते हुए विपक्षी दलों ने राज्यों में भी मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन अखिलेश यादव का आरोप है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में ऐसा नहीं किया है.

डीएनए हिंदी: Samajwadi Party vs Congress- भाजपा को लोकसभा चुनाव 2024 में सत्ता से हटाने के लिए बने विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन में दरार पड़ गई है. इस दरार का कारण गठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस खुद बन गई है. कम से कम समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच मध्य प्रदेश में चल रही तकरार और इसे लेकर सामने आई सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की नाराजगी से तो यही दिख रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर देने से भड़क गए हैं. उन्होंने विधानसभा चुनावों में गठबंधन ना करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. साथ ही कहा है कि यदि कांग्रेस को गठबंधन नहीं करना है तो ये पहले ही बताना चाहिए था. कांग्रेस ने सपा उम्मीदवारों से धोखा किया है.

क्या हुआ है पहले ये जान लीजिए

दरअसल इंडिया गठबंधन बनने के बाद मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सपा को उम्मीद थी कि कांग्रेस उसके साथ साझा उम्मीदवार उतारेगी. पिछली बार मध्य प्रदेश चुनाव में सपा का प्रदर्शन बढ़िया रहा था और उसके उम्मीदवार कुछ सीट जीते भी थे. चुनावों की घोषणा होने के बाद इसके उलट हुआ है. कांग्रेस ने उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं, जहां सपा अपना दावा ठोक रही थी. इन सीटों पर पिछली बार सपा का प्रदर्शन बढ़िया रहा था. इस कारण अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया है.

प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं करेगी अब सपा

कांग्रेस के इस व्यवहार से आगबबूला हो चुके अखिलेश यादव ने साफ कहा है कि कांग्रेस ने यदि अब प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं किया है तो आगे भी इस स्तर पर गठबंधन नहीं होगा. अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा, मुझे पहले दिन पता होता कि इंडिया का विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो हम उनसे (कांग्रेस से) मिलने नहीं जाते. हमारी पार्टी के लोग भी नहीं जाते. गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए होगा, तो विचार करेंगे. अखिलेश ने मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उन्हें गठबंधन के बारे में गुमराह किया है.

कांग्रेस ने बिजावर समेत 144 सीटों पर उतार दिए हैं उम्मीदवार

दरअसल कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अब तक 144 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. इनमें बिजावर विधानसभा सीट भी है, जिस पर 2018 में सपा जीती थी. कई अन्य सीटों पर भी सपा को खूब वोट लगे थे. इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार उतारने से ही सपा को अपने साथ धोखा होने की बात लग रही है. अब सपा ने भी 22 सीटों पर अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं. ये वे 22 सीट हैं, जहां सपा अपना जनाधार मानती है. इन सीटों पर जीत मिले या ना मिले, लेकिन सपा उम्मीदवार कांग्रेस की ही वोट काटेंगे. फिलहाल इंडिया गठबंधन की दो मजबूत पार्टियों के बीच आई इस तकरार का असर दूर तक दिखने के संकेत मिल रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.