MP सरकार ने Covid योद्धा को बताया प्लेन क्रैश का जिम्मेदार, 85 करोड़ का लगाया जुर्माना

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 08, 2022, 09:56 AM IST

कोविड के दौरान जिस पायलट को मध्य प्रदेश सरकार ने योद्धा बताया था उसी को प्लेन क्रैश का जिम्मेदार बताते हुए उसे 85 करोड़ का बिल थमा दिया है.

डीएनए हिंदी: कोविड-19 (Covid-19) की महामारी के दौरान आक्सीजन से लेकर दवाइयां पहुंचाने के लिए हवाई यातायात की भी खूब मदद ली गई थी. इस दौरान पायलटों को कोरोना योद्धा घोषित किया गया था लेकिन अब उन्हीं में से एक पायलट को प्लेन क्रैश के लिए 85 करोड़ का बिल थमा दिया गया है. यह वाकया मध्य प्रदेश का है जहां के ग्वालियर में पिछले साल हुए विमान दुर्घटना मामले में राज्य सरकार ने पायलट को 85 करोड़ रुपए का बिल चुकाने का आदेश दिया है.

पिछले साल क्रैश हुआ था विमान

दरअसल पिछले साल ग्वालियर में यह विमान उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब वह कोरोना सैंपल और कुछ दवाइयां लेकर ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. ऐसे में पायलट को इस दुर्घटना का दोषी बताया गया है और उस पर 85 करोड़ का जुर्माना लगा है. ध्यान देने वाली बात यह है कि उसी पायलट को पिछले वर्ष महामारी के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालने के लिए कोविड योद्धा कारार दिया गया था.

खबरों के मुताबिक पायलट का नाम कैप्टन माजिद अख्तर है. पिछले साल वो अपने साथ कोरोना टेस्ट के सैंपल और मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की एक खेप ले जा रहे थे. ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसका संचालन राज्य सरकार की ओर से किया जा रहा था. 

पायलट ने दी सफाई 

गौरतलब है कि 85 करोड़ का बिल थमाए जाने पर पायलट ने आरोप लगाया है कि उसे एयरपोर्ट पर बैरियर के बारे में सूचित नहीं किया गया था जिसके कारण दुर्घटना हुई. इसके अलावा पायलट ने मामले विमान के संचालन से पहले बीमा नहीं होने की जांच की मांग की. पायलट ने कहा कि बीमा नहीं होने से पहले उसको उड़ने की अनुमति कैसे मिल गई.

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: मंगलवार को BJP का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे Amit Shah

राज्य सरकार ने पिछले हफ्ते पायलट को दिए अपने आरोप पत्र में दावा किया था कि लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत वाला राज्य विमान दुर्घटना में बर्बाद हो गया. इसके अलावा सरकार ने बिल में 25 करोड़ रुपए यह कहते हुए जोड़ा है कि उसे कोविड काल में निजी ऑपरेटरों के विमान को किराए पर लेने पड़े थे.

यह भी पढ़ें- 'सुनो केजरीवाल...सुनो योगी', ट्विटर पर ही दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच वार-पलटवार

मध्य प्रदेश पायलट प्लेन क्रैश कोविड 19 कोरोना वॉरियर्स