पर्यटकों के लिए 12 फरवरी से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का Mughal Garden, जानें क्या होंगे नियम

| Updated: Feb 11, 2022, 09:08 AM IST

mughal garden will open for tourists from february 12 know about the rules to be followed

राष्ट्रपति भवन स्थित ऐतिहासिक और विशाल मुगल गार्डन 12 फरवरी से आम लोगों के लिए खुल रहा है. कोरोना के कारण इस बार यह एक सप्ताह की देरी से खुल रहा है.  

डीएनए हिंदीः राजधानी दिल्ली का सबसे प्रमुख उद्यान और विशाल मुगल गार्डन (Mughal Garden)  12 फरवरी से जनता के लिए खोल दिया जाएगा. यह 16 मार्च (सोमवार को छोड़कर) तक जनता के लिए खुला रहेगा. कोरोना के कारण इस बार भी इसे एक सप्ताह की देरी से खोला गया है. हालांकि इससे पहले हर वर्ष फरवरी के पहले सप्ताह से दर्शकों के लिए खुल जाता था. पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण के चलते यह 13 फरवरी से आम लोगों के लिए खुला था.   

क्या है खास 
15 एकड़ में फैले राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन में जम्मू और कश्मीर के मुगल गार्डन, ताजमहल के आसपास के बगीचों और यहां तक कि भारत और फारस के लघु चित्रों से प्रेरणा ली गई है. राष्ट्रपति भवन की मुख्य इमारत से सटे विशाल आयताकार गार्डन के इस बेहद खूबसूरत हिस्से में सजावटी पेड़-पौधे और फव्वारों के अलावा फूलों के कार्पेट भी मन मोहते हैं.बेहद खूबसूरत नजारे वाले इस गार्डन के बीचों बीच ट्यूलिप के फूलों से सजा पानी का सुंदर तालाब है. चारों ओर फैली महक बिखेरती बेलें और फूलों पर खूब सारी तितलियां आती हैं इसलिए इसे तितली गार्डन भी कहा जाता है. 

यह भी पढ़ेंः मेघालय में एक ही गठबंधन में आईं BJP और कांग्रेस, ऐसे हुआ बड़ा सियासी उलटफेर
 
हर्बल गार्डन रहा है पर्यटकों की पसंद
मुगल गार्डन का हर्बल गार्डन पर्यटकों की हमेशा से पसंद रहा है. यहां ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चम्पा-चमेली जैसे कई फूल देखने को मिलेंगे. यहांमुगल नहरों, छतों और फूलों की झाड़ियों को यूरोपीय फूलों, लॉन और निजी हेजेज के साथ खूबसूरती से मिश्रित किया गया है. 

गुलाब की 135 से ज्यादा किस्में
मुगल गार्डन में दुनिया का बेस्ट रोज गार्डन भी हैं. यहां के गुलाब, ट्यूलिप और हर्बल गार्डन मुगल गार्डन के प्रमुख आकर्षण हैं. यहां गुलाब की तकरीबन 135 किस्में हैं. एलिजाबेथ, मदर टेरेसा, एंजलिक, ब्लू मून, ब्लैक रोज, ग्रीन रोज जैसे सजावटी और खुशबू वाली दोनों वराइटी इनमें शामिल है.  

यह भी पढ़ेंः Work From Home में एक से ज्यादा कंपनियों में काम कर रहे एम्प्लॉयी, IT कंपनियों को क्यों हो रही परेशानी?

ये होंगे नियम
इस वर्ष भी 10 वर्ष से छोटे बच्चों और 65 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को मुगल गार्डन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. साथ ही प्रवेश करने वालों को प्रतिबंधों चीजों के बगैर कोरोना दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर ही मुगल गार्डन में प्रवेश मिलेगा.   

कैसे करें बुकिंग   
कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुगल गार्डन में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. लोगों को प्रवेश की तिथि से एक सप्ताह पहले https://rb.nic.in/rbvisit/rb-visit_booking_status_mughal.aspx पर जाकर बुकिंग करानी होगी.