Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana: इस राज्य में लड़कियों की शादी पर दिए जाएंगे 55 हजार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 27, 2022, 05:19 PM IST

21 साल के कम उम्र के व्यस्क लड़के पार्टनर की मर्जी से लिवइन में रह सकते हैं.

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि योजना में बेटियों को गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा.

डीएनए हिंदी: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ में दी जाने वाली राशि को 51,000 रुपये से बढ़ाकर 55,000 रुपये किया जाएगा. मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के दो दिवसीय चिंतन शिविर के आखिरी दिन बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही.

यह चिंतन शिविर हिल स्टेशन पचमढ़ी में शनिवार से चल रहा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना में बेटियों को गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर, जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचिति जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को दायित्व सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि यह योजना दो मई को आरंभ की जाएगी.

(इनपुट- भाषा)

पढ़ें- CM Yogi ने मंत्रियों को दी यह नसीहत

पढ़ें- Yogi Govt के खिलाफ Akhilesh Yadav का हल्ला बोल, RSS पर लगाए गंभीर आरोप

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

शिवराज सिंह चौहान अनोखी शादी