डीएनए हिंदी: Mumbai News- मुंबई में सड़क पर गुरुवार देर रात के भयानक हादसा हुआ है. सी लिंक टोल प्लाजा के पास एक हाई स्पीड कार सड़क किनारे पार्किंग में खड़ी 6 कारों में टक्कर मार दी. इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत बहुत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. घायलों में टक्कर मारने वाली कार का ड्राइवर भी शामिल है.
टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले हुआ हादसा
दिल दहलाने वाला हादसा सी लिंक टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले हुआ है. मुंबई पुलिस के DCP कृष्णाकांत उपाध्याय के मुताबिक, एक बेहद तेज गति से आ रही इनोवा कार वर्ली से बांद्रा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान सी लिंक टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले उसके ड्राइवर ने अचानक कंट्रोल खो दिया और इनोवा कार ने सबसे पहले सड़क किनारे पार्किंग में खड़ी एक मर्सिडीज कार में टक्कर मारी. इसके बाद वह कार 2 या 3 अन्य वाहनों से भी टकराई है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने इनोवा के कम के कम छह कारों में टक्कर मारने की पुष्टि की है.
घायलों को भाभा और लीलावती हॉस्पिटल में कराया है भर्ती
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में 3 घायलों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. चार घायलों की हालत स्थिर है, लेकिन दो घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. एक घायल को बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि पांच अन्य घायलों को भाभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायलों में हादसा करने वाली इनोवा का ड्राइवर भी शामिल है. मरने वालों और घायलों के नामों की अब तक पुष्टि नहीं हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.