डीएनए हिंदी: Maharashtra News- मुंबई में शनिवार दोपहर को एक हाई-राइज पॉश बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें बिल्डिंग की 6 मंजिलें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं. रेस्क्यू टीमों ने कई घंटे की अथक मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया है. भीषण हादसे के बावजूद बिल्डिंग में मौजूद सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लगा है.
डोंबिवली इलाके में हुआ है हादसा
ANI के मुताबिक, आग लगने का हादसा डोंबिवली ईस्ट इलाके में लोढा पालवा टाउनशिप के फेज-2 में हुआ है. फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि फेज-2 की कासा ओरेलिया बिल्डिंग में शनिवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में बिल्डिंग के 18वें फ्लोर तक फैल गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.
निर्माणाधीन है बिल्डिंग, तीन ही फ्लोर पर रह रहे लोग
फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि यह बिल्डिंग अभी भी निर्माणाधीन है. इसके पहले तीन फ्लोर पर ही फिलहाल लोग रह रहे हैं. इसके चलते बड़ा हादसा नहीं हुआ. इन फ्लोर पर मौजूद सभी लोगों को फायर ब्रिगेड ने समय पर रेस्क्यू कर लिया. माना जा रहा है कि यदि पूरी बिल्डिंग में लोग रह रहे होते तो बड़ी संख्या में मौत हो सकती थीं. मुंबई में किसी बिल्डिंग में भयानक आग लगने का यह लगातार दूसरे महीने में दूसरा मामला है. पिछले महीने लोअर परेल एरिया के फीनिक्स मॉल में भयानक आग लगने से 30 दुपहिया वाहन जल गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.