डीएनए हिंदी: Maharashtra News- मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) बहुत ही भयानक हादसा हुआ है. तेज गति से दौड़ रहे एक ट्रक ने खोपोली (Khopoli ) एक्जिट के करीब अचानक ब्रेक फेल होने पर कम से कम 7 वाहनों को कुचल दिया है, जिसमें 4 लोगों के घायल होने की खबर है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ट्रक के 12 कारों में टक्कर मारने का दावा किया जा रहा है. घायलों को कामोथ (Kamothe) के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिनमें दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की हालत देखकर आपके रौंगटे खड़े हो सकते हैं.
एक के ऊपर एक चढ़ गईं कारें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक ने तेज रफ्तार में एक कार में टक्कर मारी. इसके बाद पीछे से आ रही कारें एक के बाद एक आपस में टकराती चली गईं. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद कारें एक-दूसरे में अंदर तक फंस गईं या फिर एक के ऊपर एक चढ़ गईं. अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल के भयावह हालात देखकर महज 4 लोगों के घायल होने की बात पर एकदम यकीन नहीं किया जा सकता है. यह भगवान का ही आशीर्वाद है कि किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है.
एक्सप्रेसवे पर इसी महीने हुई थी चार की मौत
बता दें कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर इस महीने की शुरुआत में भी एक हादसा हुआ था, जब एक कार ने स्टेशनरी ट्रक में टक्कर मार दी थी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.