मुंबई में होगी भारी बारिश, उफान पर झीलें, लोगों का हाल बेहाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 28, 2023, 04:13 PM IST

मुंबई में हो रही है झमाझम बारिश. (तस्वीर-PTI)

Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश की वजह से 7 झीलें करीब 68 फीसदी तक भर गई हैं. कुछ झीलों से पानी बाहर भी आ रहा है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई भारी बारिश के कहर से जूझ रही है. मुंबई से सटे इलाकों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश शुक्रवार को थमी लेकिन  कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद शुक्रवार को कुछ राहत मिली. एक बार फिर मुंबई में भारी बारिश होने वाली है. IMD ने शहर में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से मुंबई को पेयजल आपूर्ति करने वाली वाली सात झीलों में पानी का स्तर बढ़ गया. 

शुक्रवार की सुबह इन झीलों में कुल क्षमता का 68 फीसदी तक पानी भर चुका है और चार झील पूरे उफान पर हैं. अधिकारियों ने बताया कि बारिश की तीव्रता कम होने की वजह से महानगर में कहीं भी अधिक जलभराव होने की खबर नहीं है. कुछ वाहन चालकों ने पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेसवे पर यातायात धीमी गति से चलने की शिकायत की है, लेकिन चेंबूर को दक्षिण मुंबई को जोड़ने वाले ईस्टर्न फ्रीवे  कोई समस्या नहीं देखी गई. 

मुंबई में हो रही है रुक-रुककर तेज बारिश
शहर की यातायात पुलिस ने बताया कि सुबह नवी मुंबई के उरण फाटा में रसायन ले जा रहे एक टैंकर के पलट जाने के बाद सायन-पनवेल राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया. एक स्थानीय निकाय अधिकारी ने बताया सुबह बारिश की तीव्रता कम थी और कहीं से भी जलजमाव की सूचना नहीं है. 

इसे भी पढ़ें- Delhi Crime: शादी से इनकार पर कॉलेज के बाहर छात्रा की दिनदहाड़े हत्या, सिर में रॉड मारकर किया मर्डर

मुंबई के लिए IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
शहर के अधिकतर हिस्सों में आज हल्की बारिश हुई, और बीच-बीच में मध्यम तथा भारी बारिश भी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी कर शहर और उपनगरों में भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. अधिकारी ने बताया कि 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. 

अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान द्वीप शहर में 100.82 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 94.79 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 129.12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. BMC के मुताबिक, अरब सागर में सुबह आठ बजकर आठ मिनट पर 3.46 मीटर ऊंची लहरें उठीं और दोपहर तीन बजे के बाद भी ऐसा होने का अनुमान है. शहर के उत्तरी हिस्सों में बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश से कई स्थानों पर जलभराव हो गया. इसकी वजह से वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित रही. 

कई जगहों पर उफान पर झीलें
बारिश की वजह से बृहस्पतिवार को माटुंगा, डीएन नगर, बाइकुला, ट्रॉम्बे, आजाद मैदान, कांदिवली, कालबादेवी, ओशिवारा, दहिसर, मगाथाने में करीब आधा फुट तक जलजमाव हो गया था. एक स्थानीय निकाय अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले ठाणे में वैतरणा नदी पर बनी मोदक सागर झील पूरी तरह भर गई और उसका पानी बृहस्पतिवार रात 10 बजकर 52 मिनट पर बाहर आने लगा है. मुंबई, ठाणे और नासिक जिले में स्थित सात जलाशयों भाटसा, ऊपरी वैतरणा, मध्य वैतरणा, तानसा, मोदक सागर, विहार और तुलसी से मुंबई को पेयजल की आपूर्ति की जाती है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.