Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

School Reopening: मुंबई में फिर खुल गए स्कूल, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

मुंबई के स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं के साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी. अभिभावकों की मंजूरी जरूरी होगी.  

School Reopening: मुंबई में फिर खुल गए स्कूल, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

mumbai school reopen from today these guidelines have to be followed

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः कोरोना (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बाद बंद किए गए मुंबई के स्कूल (School Reopen) आज यानी सोमवार से फिर खुल गए हैं. 24 जनवरी से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है. ऑफलाइन कक्षाओं के साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी. ऐसे में स्कूल जाना अनिवार्य नहीं रहेगा. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए स्कूलों को खोलने से पहले कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) जारी की गई हैं. सभी छात्रों और शिक्षकों के लिए इनका पालन करना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ेंः Mayawati का BJP पर हमला -  CM योगी आदित्‍यनाथ का मठ बंगला जैसा

बता दें कि मुंबई के अभिभावक संघ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आयुक्त को पत्र लिख कर 24 जनवरी से स्कूलों को तत्काल खोलने का अनुरोध किया था. इसके बाद मुख्‍यमंत्री ने इसपर अपनी सहमति दी. महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने 20 जनवरी को राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की थी, लेकिन अंतिम फैसला जिला अधिकारियों के हाथ में था. इसके बाद, बृहन्मुंबई नगर निगम, बीएमसी ने मुंबई स्कूल को फिर से खोलने के दिशानिर्देश जारी किए.  

यह भी पढ़ेंः Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी, आज इन राज्यों में होगी बारिश

किन नियमों का करना होगा पालन

- छात्रों के लिए स्कूल जाना अनिवार्य नहीं है. अगर किसी छात्र या उसके माता-पिता को लगता है कि कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है तो वह ऑनलाइन माध्यम से ही कक्षाओं से जुड़ सकता है.

- शारीरिक तौर पर कक्षाओं के लिए स्कूल परिसर में पहुंचने वाले छात्रों को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

- स्कूल परिसर में आने वाले छात्रों को अपने माता-पिता द्वारा लिखित ‘सहमति पत्र’ लाना होगा और स्कूलों को फिर से खोलने से पहले इन पत्रों को स्कूलों में जमा करना होगा. बिना इसके स्कूल में एंट्री नहीं मिलेगी.

- शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को स्कूलों को फिर से खोलने के लिए होने वाली तैयारियों के मद्देनजर सभी बातों को ध्यान रखना होगा. ये कर्मचारी सभी तैयारियां पूरी करेंगे और उन्हें इन कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा.

- मुंबई के सभी स्कूलों को न केवल फिर से खोलने से पहले, बल्कि स्कूल संचालन के दौरान भी नियमित अंतराल पर स्कूल परिसर में साफ-सफाई पर ध्यान देना होगा.

- बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान लागू रहना चाहिए. बीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के छात्रों को टीकाकरण सुनिश्चित करना होगा.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement