MP: बड़े-बड़े इंजीनियर हो गए फेल, मुस्लिम मिस्त्री ने पशुपतिनाथ मंदिर में लटकाया 3700 किलो का घंटा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 29, 2022, 12:33 PM IST

मुस्लिम मिस्त्री ने इस घंटे को लगाने के लिए एक भी पैसा नहीं लिया. लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

डीएनए हिंदीः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली है. 
पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) के परिसर में 3,700 किलो का महाघंटा स्थापित करने में जब बड़े-बड़े इंजीनियरों के पसीने छूट गए तो एक मुस्लिम मिस्त्री ने घंटा स्थापित कराया. अब तक इस महाघंटे को लंबे समय से मंदिर परिसर में ही रखा था लेकिन हादसे की आशंका के चलते इसे लटकाया नहीं गया था.  

महाघंटा लगाने का नहीं लिया पैसा
खास बात यह है कि इस महाघंटे को लगाने के लिए नाहरू खान नाम से मिस्त्री ने एक भी पैसा नहीं लिया. इस घंटे को काफी समय पहले मंदिर परिसर में लाया गया था. इस घंटे का वजन काफी अधिक होने के कारण इसे स्थापित नहीं किया जा सका. इस महाघंटे के स्थापित होने के बाज ट्रायल भी किया गया.

यह भी पढ़ेंः इन शहरों को जोड़ेगा 10 लेन का Expressway, अक्टूबर तक काम हो जाएगा पूरा 

15 दिन में हुआ स्थापित 
इस घंटे का वजन इतना ज्यादा था कि इसे स्थापित करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. नाहरू खान ने 15 दिन का समय लिया और महाघंटा सुरक्षित तरीके से स्थापित कर दिया.

कितना लंबा-चौड़ा है महाघंटा?
जान लें कि महाघंटा करीब 6 फीट लंबा है. इसका व्यास 66.50 इंच है. महाघंटा बजाने के लिए 200 किलो से ज्यादा का दोलन भी तैयार किया गया है. इसको बच्चे भी आसानी से बजा सकते हैं क्योंकि इसमें बैरिंग लगाया गया है.

पशुपतिनाथ मंदिर महाघंटा मुस्लिम