डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कुत्ते की मौत का मामला सामने आया है. यह कुत्ता दुनिया का सबसे खतरनाक ब्रीड वाला पिटबुल था. वह अपने मालिक के साथ सैर पर निकला था और उस दौरान ही एक युवक ने उस कुत्ते पर हमला कर दिया. मालिक के मुताबिक युवक ने उनके कुत्ते पिटबुल पर गंडासे से हमला किया था जिसके चलते पिटबुल की मौत हो गई है. पिटबुल की मौत से दुखी मालिक ने युवक के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.
रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरनगर के चरथावल के गांव आलमगीरपुर निवासी नितिन पुंडीर ने पिटबुल नस्ल के एक मादा कुत्ते को पाल रखा था. उन्होंने अपने कुत्ते का नाम जिम्मी रखा था. मालिक नितिन ने बताया कि जिमी प्रतिदिन सुबह घर से निकल कर शौच को जाती थी जिसके साथ उनका बेटा भी जाता था.
मोदी सरनेम केस बना राहुल गांधी के जी का जंजाल, कैसे गंवा बैठे सांसद पद? समझिए
उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह जिम्मी घर से बाहर निकली तो पड़ोस के रवि कुमार पुत्र मूलचंद ने उस पर गंडासे से हमला बोल दिया. मालिक नितिन ने पुलिस आरोप लगाया कि रवि ने जिम्मी के सिर पर गंडासे से कई वार किए थे जिसके बाद जिम्मी की मौत हो गई. गंभीर घायल होने पर वह जिम्मी को सरकारी पशु चिकित्सालय ले गए थे लेकिन वह नहीं बच सकी.
'राहुल गांधी ने 2013 में नहीं फाड़ा होता ये बिल तो बच जाती सांसदी', जानें पूरी बात
मालिक ने बताया है कि पिटबुल की हत्या के बाद आरोपी रवि कुमार पर थाना चरथावल में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पिटबुल की हत्या के बाद आरोपी रवि ने मालिक नितिन को भी धमकी भरी बातें कही हैं. इलाके के सीईओ यतेंद्र नागर ने कहा है कि नितिन ने इस मामले में केस दर्ज कराया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.