डीएनए हिंदी : द कश्मीर फाइल्स फिल्म सफलता के नए पैमाने तय कर रही है. इसे लेकर लोगों की तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ पॉलिटिकल पार्टी इसके समर्थन में हैं, कुछ विरोध में. कुछ लोगों की स्मृति भी इसे लेकर ताज़ा हो गई है. कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. इस फ़िल्म के आने के बाद कश्मीर की पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता रहे मुज़फ्फर हुसैन बेग का बयान भी आया है. जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री रही महबूबा मुफ़्ती(Mehbooba Mufti) के पार्टी के नेता का यह बयान बहुत भावुक है. वे कश्मीर नरसंहार को याद करते हुए रो पड़े.
क्या कहना था मुज़फ़्फ़र हुसैन बेग का?
महबूबा मुफ़्ती की सरकार में जम्मू और कश्मीर(Jammu & Kashmir) के उप मुख्यमंत्री रहे बेग ने स्पष्ट कहा कि कश्मीरी पंडितों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. उन्होंने यह जोड़ा कि कश्मीरी मुसलामानों को भी नुकसान हुआ है पर वे कश्मीर में बहुसंख्यक हैं.
बेग का महबूबा मुफ्ती पर निशाना
कभी महबूबा मुफ़्ती(Mehbooba Mufti) की पार्टी के कद्दावर नेता रहे मुज़फ्फर हुसैन बेग ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि महबूबा मुफ़्ती(Mehbooba Mufti) ने भारत के राष्ट्रीय झंडे को अस्वीकृत कर दिया था. साथ ही तिरंगे के तले चुनाव में हिस्सा लेने से भी मना किया था. बेग ने इसे अपने इस्तीफ़े से जोड़ते हुए कहा कि पीडीपी के इस फ़ैसले की वजह से उन्होंने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था.
प्रधानमंत्री मोदी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की तारीफ़ की बेग ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा(Manoj Sinha) की तारीफ़ में क़सीदे काढ़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर(Jammu & Kashmir) को उपराज्यपाल बनाकर बेहद ज़रूरी काम किया है. मनोज सिन्हा के आने के बाद से कश्मीर में सब खुला हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश का भविष्य प्रधानमंत्री के क़दमों पर निर्भर करता है.