Nalanda University की हो रही पुनर्स्थापना, गौरवान्वित करने वाला है इतिहास

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 05, 2022, 10:04 AM IST

नालंदा विश्वविद्यालय के पुनरुत्थान के लिए इसे पुरानी बनावट के अनुसार ही संवारा जा रहा है. पढ़िए विकास चौधरी की खास रिपोर्ट...

डीएनए हिंदी: विश्व में ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाला नालंदा विश्वविद्यालय ज्ञान की धरोहर है. ज्ञान का अंतरराष्ट्रीय केंद्र रहे नालंदा विश्वविद्यालय के गौरवशाली अतीत की पुनर्स्थापना हो रही है. विश्वविद्यालय के भवनों की बनावट पुराने नालंदा विश्वविद्यालय को ध्यान में रखते की जा रही है.

नालंदा विश्वविद्यालय के इस नए मनमोहक रूप को देखकर किसी भी बिहारी को गर्व की अनुभूति होगी. इसके साथ ही बिहार के गौरवशाली अतीत की पुनर्स्थापना हो रही है. नालंदा विश्वपटल पर अपनी पहचान रखता है. आज वर्तमान में यह जिला सीएम नीतीश कुमार के कारण भी चर्चा का विषय रहता है.

नालंदा विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त थी और प्राचीन नालंदा संग्रहालय, ब्लैक बुद्धा, ह्वेनसांन मेमोरिलय हॉल, पुष्पकर्णी तालाब संस्कृति ग्राम, बड़गाँव सूर्य मंदिर, कुण्डलपुर, नव नालंदा महाविहार, रूकमिणी स्थान, जुआफरडीह स्तूप, चंडीमौ,सिलाव यहां क सबसे बड़ी विशेषता है. वर्ष 2011 की जनसंख्या जनगनणा के मुताबिक यहां पर 422135 अबादी है. 

नालंदा विश्वविद्यालय में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से ही नहीं बल्कि जापान, चीन, कोरिया, तिब्बत, इंडोनेशिया तथा तुर्की समेत कई देशों के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते थे. नालंदा के विशिष्ट शिक्षाप्राप्त स्नातक बाहर जाकर बौद्ध धर्म का प्रचार करते थे. इस विश्वविद्यालय को नौवीं शताब्दी से बारहवीं शताब्दी तक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त थी.

नालंदा विश्वविद्यालय अत्यंत सुनियोजित ढंग से और विस्तृत क्षेत्र में बना हुआ स्थापत्य कला का अद्भुत नमूना था. इसका पूरा परिसर एक विशाल दीवार से घिरा हुआ था जिसमें प्रवेश के लिए एक मुख्य द्वार था. उत्तर से दक्षिण की ओर मठों की कतार थी और उनके सामने अनेक भव्य स्तूप और मंदिर थे. मंदिरों में बुद्ध भगवान की सुन्दर मूर्तियाँ स्थापित थीं.

यह भी पढ़ें- Bhagalpur Bomb Blast: आखिर उसी घर में क्यों होता है बार-बार विस्फोट? पहले भी गई थी 4 लोगों की जान

इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में सात बड़े कक्ष थे और इसके अलावा तीन सौ अन्य कमरे थे. इनमें व्याख्यान हुआ करते थे. अभी तक खुदाई में तेरह मठ मिले हैं. खास बात यह है कि इसमें जानकारी के विपरीत अधिक मठों के होने ही संभावना है. मठ एक से अधिक मंजिल के होते थे. कमरे में सोने के लिए पत्थर की चौकी होती थी. प्रत्येक मठ के आंगन में एक कुआं बना था. आठ विशाल भवन, दस मंदिर, अनेक प्रार्थना कक्ष तथा अध्ययन कक्ष के अलावा इस परिसर में सुंदर बगीचे तथा झीलें भी थीं. 

अब इसी ऐतिहासिक धरोहर के पुनरुत्थान के लिए केंद्र एवं राज्य की सरकार काम कर रही हैं और इसके जल्द ही पूरे होने की संभावनाएं भी हैं. 

यह भी पढ़ें- Pakistani लड़के को अमृतसर जेल में कांसुलर एक्सेस दिया गया, गलती से भटक कर भारत में किया था प्रवेश

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे)

नालंदा विश्वविद्यालय नीतीश कुमार बिहार