'Congress ने तरसाया, हमने गरीबों को दिया घर', असम में INDIA Bloc पर बरसे PM Modi

अभिषेक शुक्ल | Updated:Mar 09, 2024, 02:16 PM IST

असम के जोरहाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम को 17,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है. प्रधदानमंत्री मोदी ने कहा है कि इससे असम की विकास यात्रा और तेज होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) असम (Assam) में हैं. पीएम मोदी ने करीब 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. असम के जोरहट में शनिवार को उन्होंने विराट जनसभा को संबोधित भी किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज मुझे असम के लोगों के लिए 17,500 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला है. इसमें स्वास्थ्य आवास और पेट्रोलियम से जुड़ी परियोजनाएं हैं. इनसे असम में विकास की गति और तेज होगी. मैं असम के सभी लोगों को इसके लिए बधाई देता हूं.'


इसे भी पढ़ें- INDIA Bloc का हिस्सा नहीं बनेंगी Mayawati, BSP अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव


काजीरंगा की तारीफ में क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यहां आने से पहले मुझे काजीरंगा नेशनल पार्क की विशालता, उसकी प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने और जानने का अवसर भी मिला. काजीरंगा अपनी तरह का अनूठा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व है. इसकी जैव विविधता, इसका पारिस्थितिकी तंत्र, हर किसी को आकर्षित करता है.'

पीएम मोदी ने कहा, 'काज़ीरंगा को UNESCO की विश्व विरासत स्थल होने का गौरव भी प्राप्त है. विश्व में जितने सिंगल हॉर्न वाले राइनो हैं, उनमें से 70 प्रतिशत हमारे काजीरंगा में ही रहते हैं. यहां के प्राकृतिक वातावरण में टाइगर, पैंथर, हाथी और बेअर को देखने का अनुभव भी अलग है.'


यह भी पढ़ें: Maldives ने फिर दिखाई भारत को आंख, भारतीय हेलीकॉप्टर पर ठोका दावा


पीएम मोदी ने कहा, 'आज मुझे वीर लसित बोरफुकन की विशाल और भव्य प्रतिमा के अनावरण का भी सौभाग्य मिला है. लसित बोरफुकन असम के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक हैं.'

'विरासत भी-विकास भी हमारे सरकार का मंत्र'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'विरासत भी-विकास भी, हमारी डबल इंजन सरकार का मंत्र रहा है. विरासत के संरक्षण के साथ ही असम की डबल इंजन सरकार यहां के विकास के लिए भी उतनी ही तेजी से काम कर रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और ऊर्जा के क्षेत्र में असम ने अभूतपूर्व तेज गति दिखाई है.'

'कांग्रेस घर के लिए तरसाती थी, हमने बांट दिए'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज असम के मेरे साढ़े 5 लाख परिवारों का अपनें पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है. एक राज्य में साढ़े 5 लाख अपनी पसंद के, अपनी मालिकी के पक्के घर में जा रहे हैं. कांग्रेस की सरकारों के समय लोग एक-एक घर के लिए तरसते थे वहीं हमारी सरकार 1-1 दिन में साढ़े 5 लाख घर दे रही है. मुझे खुशी है कि पीएम आवास योजना के तहत दिए गए ज्यादातर घर महिलाओं के नाम रजिस्टर्ड किए गए हैं. अब घर की मालकिन मेरी माताएं-बहनें बनी हैं.'


यह भी पढ़ें: 5 मौतों से बढ़ी चिंता, दुनियाभर में फैला 'तोता बुखार'...जानिए कितना घातक है?


लखपती दीदी पर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भाजपा सरकार देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने के अभियान पर भी काम कर रही है. इस अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को और सशक्त किया जा रहा है, उन्हें नए अवसर उपलब्ध कराएं जा रहे हैं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '2014 के बाद असम में कई ऐतिहासिक परिवर्तनों की नींव रखी गई. असम में भूमिहीन 2.50 लाख मूल निवासियों को जमीन के अधिकार दिए गए.'

पीएम मोदी ने कहा, 'आजादी के बाद 7 दशकों तक चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों को बैंकिंग सिस्टम से नहीं जोड़ा गया था. हमारी सरकार ने ऐसे करीब 8 लाख वर्कर्स को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना शुरू किया, जिसका मतलब है कि उन वर्कर्स को सरकारी योजनाओं की मदद भी पहुंचने लगी है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Narendra Modi pm modi Assam Lachit Borphukan Kaziranga National Park