National Herald Case: सोनिया गांधी से आज ED की पूछताछ, देशभर में कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

Written By रईश खान | Updated: Jul 21, 2022, 07:04 AM IST

सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए जा सकते हैं.

डीएनए हिंदी: नेशनल हेराल्ड  (National Herald Case)से जुड़े धनशोधन के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगी. इस दौरान कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में राजधानी दिल्ली समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं. इसको लेकर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता तेयारियों में जुट गए हैं. पार्टी ने अन्य विपक्षी दलों से भी एकजुटता दिखाने का अनुरोध किया है. इससे पहले राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के वक्त पार्टी ने दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार रात राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक की और आज सोनिया गांधी से होने वाली ईडी की पूछताछ के लिए रणनीति पर चर्चा की. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सांसद शामिल हुए. गहलोत ने ट्वीट किया, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर बैठक हुई. उसमें किस तरह विपक्ष की आवाज को कुचला जा रहा है, ईडी निशाना बना रही है उसके खिलाफ सभी ने रोष प्रकट किया और गुरुवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पूरी कांग्रेस एकजुट होकर खड़ी रहेगी.'

देशभर में  विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने सोनिया गांधी की पेशी के मद्देनजर ही गुरुवार सुबह वरिष्ठ नेता और सांसद पार्टी मुख्यालय में जमा होंगे. उनका कहना है कि भारतीय युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंचे हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘मोदी-शाह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह) की जोड़ी द्वारा हमारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जिस प्रकार से राजनीतिक प्रतिशोध जारी है उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी अपनी नेता सोनिया गांधी के साथ सामूहिक एकजुटता व्यक्त करते हुए गुरुवार देश भर में प्रदर्शन करेगी.'

ये भी पढ़ें- Presidential Election Results 2022: राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना आज, द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा, किसके लिए सजेगा रायसीना हिल्स?

कांग्रेस मुख्यालय की सुरक्षा चाकचौबंद
सोनिया गांधी से पूछताछ के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय और ईडी कार्यालय के निकट सुरक्षा चाकचौबंद कर दी है. 24 अकबर रोड पर बैरिकेडिंग लगाया गया था. ईडी ने सोनिया गांधी (75) को 23 जून के लिए दूसरा समन जारी किया था लेकिन वह उस तारीख पर पेश नहीं हो सकीं. क्योंकि कोविड​​-19 और फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी थी. कांग्रेस अध्यक्ष को पहले भी 8 जून को पेशी के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्हें 23 जून के लिए समन जारी किया गया था.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति की क्या होती हैं शक्तियां, कितनी मिलती है सैलरी और अन्य सुविधाएं, जानें सबकुछ

राहुल गांधी से की गई थी 50 घंटे पूछताछ
ईडी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से इस मामले में पांच दिनों तक कई सत्र में 50 घंटे से तक पूछताछ की थी. यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है. सोनिया गांधी, राहुल गाधी से पूछताछ की कार्रवाई पिछले साल के अंत में ईडी द्वारा धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद शुरू की गई. इससे पहले एक निचली अदालत ने 2013 में BJP नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर यंग इंडियन के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.