Navneet Rana को मिल रही जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 26, 2022, 11:14 AM IST

सांसद नवनीत राणा

महाराष्ट्र से आने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस मामले में उन्होंने शिकायत दर्ज कर्रवाई है...

डीएनए हिन्दी: महाराष्ट्र से आने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस मामले में नवनीत राणा ने बुधवार को दिल्ली पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कर्रवाई है.अपनी शिकायत में नवनीत ने कहा है कि मुझे फोन पर लगातार धमकी दी जा रही है. यह कहा जा रहा है कि अगर मैं महाराष्ट्र गई तो मेरी हत्या कर दी जाएगी.

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलिय सांसद नवनीत राणा की तरफ से दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में दर्ज कराई गई कम्पलेंट में कहा गया है कि मंगलवार की शाम 5.27 बजे से बुधवार की शाम 5.47 बजे तक पर्सनल मोबाइल पर कुल 11 धमकी भरी कॉल आईं. कॉल करने वाले की भाषा बेहद गंदी थी. वह महाराष्ट्र आने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था.

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा को धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि अगर वह दोबारा हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी तो जान से मार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Taj Mahal case: महंत परमहंस दास को ताजमहल में एंट्री मिले या नहीं? हाईकोर्ट में सुनवाई आज 

इस मामले में दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि धमकी की वजह से नवनीत राणा बेहद परेशान हैं. उनकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और इस मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि अप्रैल में नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा की थी. इसी मामले में 23 अप्रैल को उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में पिछले 4 मई को उन्हें जमानत मिली थी.

ये भी पढ़ेंः एक पैर पर कूदकर स्कूल जा रही थी बच्ची, केजरीवाल हुए इमोशनल, सोनू सूद मदद को आए

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

navneet rana azaan vs hanuman chalisa mp navneet hanuman chalisa