Nawab Malik के घर में चुनाव से पहले मौत, ड्राइवर ने गलती से थार का एक्सीलेटर दबाया और...

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Nov 03, 2024, 10:45 PM IST

Nawab Malik Son In Law Death: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान की आज मौत हो गई. वे शनिवार को एक दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Nawab Malik Son In Law Death: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच पहले ही 'अपनों' की बेरुखी का सामना कर रहे नवाब मलिक (Nawab Malik) को रविवार को करारा झटका लगा है. NCP (अजित पवार गुट) के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान की मौत हो गई है. समीर खान ड्राइवर की लापरवाही के चलते शनिवार को थार जीप से एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई है. इसे नवाब मलिक और उनकी बेटी सना मलिक के लिए 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है. 

ड्राइवर ने गलती से दबा दिया था एक्सीलेटर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाब मलिक की बेटी सना मलिक और दामाद समीर मुंबई के कुर्ला (वेस्ट) में क्रिटिकेयर अस्पताल गए थे. वापसी के समय समीर खान के अपनी थार जीप में बैठे, तभी उनके ड्राइवर अबुल मोहम्मद अंसारी से अचानक एक्सीलेटर दब गया. इससे जीप ने तेज गति से बाइकों को रौंदते हुए सीधे दीवार में टक्कर मार दी. इससे समीर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद रविवार को समीर खान की मौत हो गई.

अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ रही हैं सना
समीर की पत्नी सना मलिक भी इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) में भाग्य आजमा रही हैं. सना को भी NCP (Ajit Pawar) ने टिकट दिया है. उन्हें मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट से टिकट दिया गया है, जहां उनके सामने NCP (Sharad Pawar) ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को उतारा है. इसके चलते यह मुकाबला बेहद मुश्किल माना जा रहा है.

नवाब मलिक को नहीं मिला है शिवसेना और भाजपा से समर्थन
नवाब मलिक को भी अजित पवार ने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर टिकट दिया है. इस सीट पर पिछली दो बार से विधायक बन रहे अबु आसिम आजमी से उनका मुकाबला है. आजमी समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट हैं. वह अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इस सीट पर नवाब मलिक को महायुति गठबंधन (Mahayuti Alliance) में एनसीपी के दोनों अन्य सहयोगी दल BJP और शिवसेना (शिंदे) की तरफ से समर्थन नहीं दिया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.