Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा में फिर नक्सलियों का बड़ा हमला, IED विस्फोट से वाहन उड़ाया, ड्राइवर और 10 जवान शहीद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 26, 2023, 05:02 PM IST

दंतेवाड़ा में हुआ IED अटैक इतना शक्तिशाली था कि वाहन के चिथड़े उड़ गए और सड़क में कई फुट गहरा और बेहद चौड़ा गड्ढा बन गया है.

Naxal Attack In Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. वहां पहले भी बहुत सारे बड़े हमले हो चुके हैं, जिनमें सुरक्षा बलों के सैकड़ों जवान शहीद हो चुके हैं.

डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. नक्सलियों ने अरनपुर के पास IED विस्फोटक से सुरक्षा बलों का एक वाहन उड़ा दिया है, जिससे सिविलयन ड्राइवर और 10 जवान शहीद हो गए. यह वाहन नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशंस के लिए खासतौर पर गठित डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों का था. घटनास्थल के आसपास के इलाके में नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. सीआरपीएफ जवानों की अतिरिक्त टुकड़ियां भी घटनास्थल की तरफ भेजी गई हैं. IG बस्तर भी अन्य सीनियर ऑफिसर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं.

अरनपुर से समेली के बीच हुआ विस्फोट

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री तमरध्वज साहू ने बताया कि अरनपुर थाना एरिया में नक्सलियों के बड़े पैमाने पर पहुंचने की सूचना मिली थी. इसके लिए DRG जवानों की टीम वहां भेजी गई थी. सर्च ऑपरेशन के बाद जब ये जवान एक जगह जमा हुए तो पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अरनपुर से समेली के बीच IED से ब्लास्ट कर DRG के वाहन को उड़ा दिया, जिसमें एक ड्राइवर और 10 जवानों की मौत हो गई. मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है.

बस्तर पुलिस के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि हमले में 10 DRG जवान और एक सिविलियन ड्राइवर मारे गए हैं. सभी के शव स्पॉट से निकाल लिए गए हैं. सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. सीनियर ऑफिसर मौके पर पहुंच गए हैं. 

हमले में ये लोग हुए हैं शहीद

हमले में शहीद होने वाले जवानों और ड्राइवर के नाम दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने जारी कर दिए हैं. शहीद जवानों में हेड कांस्टेबल जोगा सोढी, हेड कांस्टेबल मुन्नाराम कड़ती, हेड कांस्टेबल संतोष तामो, कांस्टेबल दुल्गो मंडावी, कांस्टेबल लखमू मरकाम, कांस्टेबल जोगा कवासी, कांस्टेबल हरिराम मंडावी, सीक्रेट जवान राजू राम करटम, सीक्रेट जवान जयराम पोड़ियाम शामिल हैं, जबकि मरने वाले सिविलियन ड्राइवर का नाम धनीराम यादव है.

छत्तीसगढ़ के सीएम बोले- योजनाबद्ध तरीके से बदला लेंगे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताते हुए इसका बदला लेने की बात कही है. उन्होंने रायपुर में कहा, यह दुखद है. जो जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवार के प्रति संवेदना जताता हूं. यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे.

गृह मंत्री ने की सीएम से फोन पर बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल से फोन पर बात की है. उन्होंने हमले के बारे में पूरी जानकारी ली. साथ ही सीएम को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है. 

छत्तीसगढ़ में कब-कब हुए बड़े नक्सली अटैक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Chhattisgarh News Naxal Attack Dantewada Naxal Attack IED Blast in Dantewada DRG What is DRG