Ajit pawar खुद बने NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शरद पवार से छीन ली पार्टी, दिखाया बाहर का रास्ता

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 05, 2023, 06:04 PM IST

Ajit Pawar

अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से पार्टी छीन ली है. अब वह खुद पार्टी के अध्यक्ष बन गए हैं.

डीएनए हिंदी: अजित पवार नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने अपने चाचा शरद पवार को पद से हटा दिया है. पार्टी के भीतर मची सियासी घमासान में फिलहाल उन्हें जीत मिलती नजर आ रही है. शरद पवार को अजित पवार ने पद मुक्त कर दिया है. शरद पवार के पास उन्हें पद मुक्त करने का अधिकार है या नहीं, इसे लेकर अभी शरद गुट की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

अजित पवार ने एनसीपी के बागी नेताओं की एक अहम बैठक मुंबई में बुलाई थी. बागी विधायकों ने अजित पवार को एनसीपी का अध्यक्ष चुन लिया है. शरद पवार की जगह अजित पवार को बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है. 

क्यों शरद पवार को नेताओं ने किया पदमुक्त?

एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक में यह फैसला लिया है. बैठक में एक प्रस्ताव पास किया जिसमें दावा किया गया कि पार्टी अपनी मुख्य विचारधारा से भटक गई है. यही वजह है कि शरद पवार की जगह, अब अजित पवार अध्यक्ष होंगे.

इसे भी पढ़ें- Maharashtra NCP Crisis: 'चिंता की बात नहीं, NCP का सिंबल नहीं छीनने दूंगा', अजित को शरद पवार की खुली चुनौती

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक में दावा किया गया है कि अजित पवार को 30 जून को ही मुंबई में हुई कार्यकारिणी की बैठक में एनसीपी अध्यक्ष चुन लिया गया था. अब शरद पवार अपनी पार्टी में अपनी बेटी सुप्रिया सुले के साथ साइडलाइन हो गए हैं.

किन नेताओं ने दिया है अजित पवार का साथ?

अजित पवार के समर्थन में कुल 31 विधायक आए हैं. छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, नरहरि झिरवाल, दिलीप मोहिते, अनिल पाटिल, माणिकराव कोकाटे, दिलीप वाल्से पाटिल, अदिति तटकरे, राजेश पाटिल, धनंजय मुंडे और धर्मराव अत्राम बैठक में मौजूद रहे.

अन्ना बंसोड़, नीलेश लंके, इंद्रनील नाइक, सुनील शेलके, दत्तात्रय भरणे, संजय बंसोड़, संग्राम जगताप, दिलीप बनकर, सुनील टिंगरे, बालासाहेब अजाबे, दीपक चव्हाण, यशवंत माने, नितिन पवार, शेखर निकम और संजय शिंदे ने साथ दिया है.

ये भी पढ़ें- 'आपकी उम्र 83 साल हो गई, रिटायर क्यों नहीं होते?' अजित ने चाचा शरद पवार से पूछा सवाल  

विधायक राजू कोरमारे, बनराव शिंदे, प्रकाशदादा सोलंके और मनोहर चंद्रिकापुर भी अजित पवार के साथ हैं. वहीं अमोल मिटकारी, रामराज निंबालकर, अनिकेत तटकरे और विक्रम काले जैसे विधान परिषद सदस्यों ने भी अजित पवार का साथ दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

NCP Sharad Pawar Ajit Pawar