डीएनए हिंदी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की समिति को शरद पवार का इस्तीफा मंजूर नहीं है. समिति के ज्यादातर सदस्य चाहते हैं कि पार्टी प्रमुख की हैसियत से शरद पवार ही पार्टी की बागडोर संभालें और सुप्रीम नेता बने रहें. शरद पवार के राजनीतिक उत्तराधिकारी पर होने वाला फैसला एक बार फिर टल गया है. अब सुप्रिया सुले और अजीत पवार, किसे पार्टी की कमान सौंपी जाएगी, इस पर फैसला शरद पवार ही कर सकते हैं.
एनसीपी की अहम बैठक में यह तय हुआ है कि पार्टी शरद पवार के नेतृत्व में ही अभी चलाई जाए. बीते मंगलवार को शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की थी. तब से ही एनसीपी कार्यकर्ता अपील कर रहे हैं कि शरद पवार अपना इस्तीफा वापस ले लें. वह अपने फैसले पर दोबारा विचार करने पर राजी हुए थे लेकिन अभी तक खुद कुछ भी नहीं कहा है.
इसे भी पढ़ें- Manipur violence: क्या होता है शूट एट साइट ऑर्डर, किन स्थितियों में प्रशासन ले सकता है ऐसा फैसला?
कौन संभालेगा शरद पवार की सियासी विरासत?
शरद पवार के इस्तीफे पर खुद अजीत पवार ने कहा था कि साहब इस्तीफा वापस नहीं लेंगे और वह जो फैसला लेंगे, सही होगा. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले हैं. अजीत पवार उनके भतीजे हैं. दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं और खुद को शरद का सियासी वारिस मानते हैं. अब दोनों में किसे शरद पवार की पार्टी का समर्थन मिलेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं. फिलहाल समिति नहीं चाहती है कि शरद पवार अपना पद छोडें.
इसे भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में ब्लेम गेम शुरू, कांग्रेस बोली BJP ने लगाई आग, पढ़ें मामले से जुड़ी 5 जरूरी बात
समिति के फैसले पर क्या बोले प्रफुल्ल पटेल?
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'शरद पवार जी ने दो मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. उन्होंने आगे की कार्रवाई और नया अध्यक्ष चुनने के लिए पार्टी नेताओं की एक कमेटी गठित की.'
प्रफुल पटेल ने कहा, 'कई नेताओं ने पवार साहेब से मुलाकात की जिसमें मैं भी शामिल था. हमने उनसे बार-बार ये आग्रह किया कि वे अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें क्योंकि देश और पार्टी को इस घड़ी में उनकी जरूरत है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.