डीएनए हिंदीः नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2022) को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग के चलते इस साल होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस परीक्षा को 6-8 सप्ताह के लिए टाल दिया गया है. यह परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की जानी थी.
छात्र कर रहे थे मांग
दरअसल पिछले काफी समय से छात्र इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. छात्रों का कहना है कि पिछले वर्ष यानी 2021 की नीट पीजी काउंसलिंग की डेट्स और इस साल की परीक्षा की डेट एक दूसरे के साथ क्लैश कर रही है. छात्रों का कहना था कि इस बार की परीक्षा को स्थगित कर देना चाहिए.