Omicron के बाद Covid का एक और वेरिएंट आया सामने, Vaccine भी होगी बेअसर

| Updated: Jan 04, 2022, 11:36 AM IST

Coronavirus Mock Drill 

फ्रांस में कोरोना वायरस के नए रूप  Variant IHU के 12 मामले सामने आए हैं. इसे काफी संक्रामक बताया जा रहा है.  

डीएनए हिंदीः दुनियाभर में कोरोना वायरस के Omicron वेरिएंट का खतरा अभी कम नहीं हुआ वहीं इसके एक नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. ओमिक्रॉन (Omicron) के बाद वैज्ञानिकों ने कोरोना के एक और वैरिएंट (Variant IHU) का पता लगाया है. जानकारी के मुताबिक यह वेरिएंट अब तक 46 बार रूप बदल चुका है. अभी तक की जानकारी में इसके पिछले वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा संक्रामक होने की बात सामने आई है. इस वेरिएंट को Méditerranée Infection Foundation ने 10 दिसंबर को खोजा था. राहत की बात यह है कि फिलहाल Variant IHU तेजी से नहीं फैल रहा है.

डेली न्यूज वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक Variant IHU का पहला मामला फ्रांस में सामने आया है. फ्रांस के मारसैल में अब तक 12 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से ज्यादातर मामले उन लोगों में सामने आए हैं जो हाल ही में अफ्रीकी देश कैमरून से लौटे थे. वैज्ञानिक यह भी पता लगाने की कोशिश में है कि क्या नया वेरिएंट कैमरून से आया है. हालांकि नया वेरिएंट कितना घाटक होगा इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है लेकिन फ्रांस में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. 

वैक्सीन भी होगी बेअसर
नए वेरिएंट ने चिंता इस बात को लेकर भी बढ़ा दी है कि इस वेरिएंट पर वैक्सीन भी बेअसर हो सकती है. नए वेरिएंट की खोज करने वाली टीम के प्रमुख प्रोफेसर फिलिप कोलसन ने कहा कि टेस्ट में पाया गया है कि यह E484K म्यूटेशन से बना है जो इसे अधिक वैक्सीन प्रतिरोधी बनाता है. इसका मतलब इस वेरिएंट पर वैक्सीन का असर भी कम होने की संभावना है.