Shri Krishna Janmabhoomi मामले में एक और याचिका दाखिल, वीडियोग्राफी और सर्वे कराने की मांग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 13, 2022, 03:37 PM IST

मथुरा सिविल कोर्ट ने विवादित स्थल का सर्वे कराने का आदेश दिया है.

Shri Krishna Janmabhoomi: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में मुख्य पक्षकार मनीष यादव की ओर से यह याचिका दाखिल की गई है.

डीएनए हिंदीः मथुरा (Mathura) में श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmabhoomi) को लेकर और याचिका दाखिल की गई है. 
इलाहाबाद हाईकोर्ट के चार महीने के भीतर सभी याचिकाओं की सुनवाई का फैसला देने के आदेश के बाद यह याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में वरिष्ठ अधिवक्ता कमिश्नर नियुक्त कर वीडियोग्राफी और सर्वे कराए जाने की मांग की गई है.   

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में मुख्य पक्षकार मनीष यादव की ओर से यह याचिका दाखिल की गई है. सिविल जज सीनियर डिविजन मथुरा की कोर्ट में इस पर शुक्रवार को सुनवाई की गई. सुनवाई के दौरान इस मामले में शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी की ओर से समय मांगा गया है. 1 जुलाई को इस मामले में अगली सुनवाई होगी.  

ये भी पढ़ेंः Shri Krishna Janmabhoomi: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में एक और याचिका दाखिल, वीडियोग्राफी और सर्वे कराने की मांग

हाईकोर्ट ने सुनाया था फैसला
बता दें कि गुरुवार को इस मामले से जुड़ी याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. हाई कोर्ट ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि से जुड़े विवाद के मामले में संबंधित अदालत को अस्थाई निषेधाज्ञा के आवेदन और अन्य आवेदन पर चार महीने के भीतर निर्णय करने का निर्देश दिया. आदेश में यह भी कहा गया कि सभी मामलों को निपटारा समय से कर दिया जाए. अगर सुन्नी वक्फ बोर्ड से जुड़े लोग इसमें शामिल नहीं होते तो एकतरफा फैसला जारी कर दिया जाए.  

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid: 'बाबरी मस्जिद खो चुके हैं, एक और नहीं खो सकते', वाराणसी कोर्ट के फैसले पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.