Most Richest City In India: यहां रहते हैं देश के सबसे ज्यादा अमीर लोग, हिंदू-मुस्लिम नहीं इस धर्म के लोग हैं सबसे रिच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 13, 2022, 10:32 AM IST

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (NFHS-5) में कुछ हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इनमें देश के सबसे अमीर परिवारों वाले राज्य के नाम भी शामिल हैं.

डीएनए हिंदी: ये सवाल हमेशा ही कौतूहल पैदा करता है कि आखिर सबसे अमीर लोग कहां रहते हैं, कहां से आते है! नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (NFHS-5) में इस बात का खुलासा हुआ है. इसमें सामने आया है कि भारत में सबसे ज्यादा अमीर लोग चंडीगढ़ में रहते हैं. इस रिपोर्ट में बताए गए आंकड़ों के मुताबिक चंडीगढ़ की 79 % आबादी सबसे धनी परिवारों में शामिल है. 

अमीर लोगों की लिस्ट में चंडीगढ़ टॉप पर है तो दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं दिल्ली और पंजाब. दिल्ली में 68% आबादी और पंजाब में 61% आबादी अमीर परिवारों की है. भारत में सबसे अमीर परिवार शहरी क्षेत्रों से जुड़े हैं. शहरी आबादी का 74% धनी वर्ग में आता है. वहीं ग्रामीण आबादी में 54% परिवार गरीब श्रेणी में आते हैं. 

ये भी पढ़ें- Gautam Adani बने दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति, दुनिया के टॉप-10 में शामिल

केरल और पुडुचेरी की भी 40% से ज्यादा आबादी धनी लोगों में आती है. सबसे कम संपत्ति वाली आबादी से जुड़े हैं वो दो राज्य जहां जनसंख्या सबसे ज्यादा है. झारखंड और बिहार के क्रमशः 46% और 43% परिवार सबसे कम संपत्ति वाले वर्ग में शामिल हैं.

धार्मिक आधार पर देखें तो NFHS-5 के सर्वे में एक और दिलचस्प फैक्ट सामने आया. इसके अनुसार जैन धर्म के लोग सबसे अमीर हैं. जैन धर्म के 80% परिवार उच्च संपत्ति श्रेणी में दर्ज किए गए हैं. वहीं देश में हिंदुओं और मुसलमानों के पास सबसे कम संपत्ति है. आंकड़ों में देखें तो सिर्फ 19.1% हिंदू और 19.3% मुसलमान सबसे अधिक धन वर्ग में आते हैं.

ये भी पढ़ें- NFHS सर्वे में घरेलू हिंसा से जुड़े चौंकाने वाले आंकड़े, जानें आपके राज्य की महिलाओं का हाल

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.