Delhi: ISIS मॉड्यूल से जुड़े पांच आरोपी दोषी करार, 30 मई को होगा सजा का ऐलान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 20, 2022, 11:58 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

एनआईए (NIA) ने जुलाई 2016 में छह आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया, जिनमें फरार आरोपी शफी अरमार शामिल है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली में एनआईए (NIA) की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को आईएसआईएस मॉड्यूल (ISIS Module) से जुड़े पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने भारत में ISIS का आधार बनाने और दिल्ली-एनसीआर व अर्ध कुंभ के दौरान हरिद्वार में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश में संलिप्त होने का दोषी पाया है.

इस मामले में पहली एफआईआर जनवरी 2016 में दिल्ली (Delhi) में दर्ज की गई थी. बाद में इस मामले में एनआईए ने मार्च 2016 में दोबारा एफआईआर दर्ज की. जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला आईएसआईएस (आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट) द्वारा भारत में आधार बनाने, दिल्ली-एनसीआर और अर्ध कुंभ के दौरान हरिद्वार में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का षडयंत्र रचने से संबंधित है.

ये भी पढ़ें- UP: भगवान राम की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

30 मई को होगा सजा का ऐलान
प्रवक्ता ने बताया कि हरिद्वार निवासी अखलाक-उर रहमान, मोहम्मद अजीमुशान, मोहम्मद ओसामा, मोहम्म्द मेराज और मुंबई निवासी मोहसिन इब्राहिम सैयद को भारतीय दंड संहिता गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम और विस्फोटक सामग्री अधिनियम के तहत पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी नवनीत राणा, उद्धव को दी चुनौती

उन्होंने बताया कि मामले की जांच पूरी करने के बाद एनआईए ने जुलाई 2016 में छह आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया, जिनमें फरार आरोपी शफी अरमार शामिल है. प्रवक्ता ने बताया कि मामले में सजा 30 मई को सुनाई जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

NIA