Omicron: गुजरात के 8 शहरों में 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया Night Curfew

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 21, 2021, 04:42 PM IST

Representational Image (image credit- Twitter/ANI)

Omicron: गुजरात सरकार ने 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है.

डीएनए हिंदी: गुजरात सरकार ने नए साल से पहले कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य के 8 प्रमुख शहरों में लागू नाइट कर्फ्यू को 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. 

आने वाले दिनों में क्रिसमस और नए साल को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने से पहले ही राज्य सरकार ने अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़ में पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है.

हालांकि इन सभी शहरों में restaurants आधी रात तक 75 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे जबकि cinema halls को 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति है.

आपको बता दें कि गुजरात सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू बढाने का फैसला राज्य में ओमिक्रॉन के 4 नए मामले सामने आने के बाद लिया गया है. गुजरात में अबतक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 11 मामले सामने आ चुके हैं.

गुजरात ओमिक्रॉन ओमिक्रॉन वेरिएंट