Omicron: MP, UP के बाद अब हरियाणा में भी Night Curfew

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 24, 2021, 08:39 PM IST

Image Credit- Twitter/ANI

Omicron: हरियाणा सरकार ने fully vaccinated लोगों को ही public places और government offices में एंट्री देने का फैसला किया है.

डीएनए हिंदी: Omicron पर केंद्र के पत्र और राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. नाइट कर्फ्यू 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक हर रोज रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए लगाया जाएगा. इसके अलावा राज्य सरकार ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले लोगों को ही public places और government offices में एंट्री देने का फैसला किया है.

आइए आपको बताते हैं हरियाणा सरकार के आदेश में कही गई हैं और क्या बातें

 

ओमिक्रॉन ओमिक्रॉन वेरिएंट ओमिक्रॉन संकट हरियाणा