डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में उमेश पाल हत्याकांड और फिर माफिया अतीक अहमद समेत उसके भाई की हत्या के चलते यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में ये सारे मुद्दे यूपी निकाय चुनाव में अहम हो सकते हैं. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अब यूपी में माफिया राज और गुंडा राज अतीत हो गया है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार क्राइम में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के मद्देनजर ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सहारनपुर में जनसभा में कहा कि नो कर्फ्यू- नो दंगा, यूपी में सब चंगा. रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं है अब किसी की बपौती.
शरद पवार छोड़ रहे हैं कांग्रेस-उद्धव ठाकरे का साथ? जानिए क्यों उठा है ये सवाल
यूपी में माफियाराज खत्म
सीएम योगी ने कहा, "अब यूपी में माफिया-अपराधी अतीत हो गए हैं, राज्य अब सुरक्षा-खुशहाली और रोजगार का प्रतीत बन रहा है." सीएम योगी ने कहा, "यूपी में माफिया अब अतीत हो गए हैं. माफिया के इलाज के लिए पुलिस पर्याप्त है. बेटियां पहले जब पढ़ने के लिए दूर जाने के लिए मजबूर रहती थीं. मां बाप के मन में चिंता रहती थी. लेकिन अब यूपी में भय मुक्त वातावरण है."
बम की तरह फटी फैक्ट्री, नागपुर की घटना में चार मजदूरों की मौत, 3 घायल
उन्होंने अपनी सरकार की कहा, "सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है. यह चुनाव डबल इंजन के साथ तीसरे इंजन को जोड़ने का चुनाव है. नगर निकाय में महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष के साथ पार्षद भी बीजेपी का हो, इसके लिए वोट मांगने आया हूं."
गिनाए अपनी सरकार के विकास कार्य
योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार को लेकर कहा कि मैंने सहारनपुर को नजदीक से देखा है, पहले बिजली नहीं आती थी. दंगे होते थे, कनेक्टिविटी नहीं थी. लखनऊ की दूसरी 8-10 घंटे लगते थे. आज सहारनपुर विकास की चमक से चमकता है, दिल्ली अब यहां से दूर नहीं है, देहरादून अब दूर नहीं है. उन्होंने कहा कि यह विकास सरकार की ही देन है.
BJP को हीरो से जीरो करने का बन रहा प्लान, पढ़ें नीतीश संग ममता की बैठक की 5 बड़ी बातें
माफिया को अतीत बताकर सीएम योगी ने इशारों में ही अतीक अहमद का जिक्र किया. प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और इसके भाई अशरफ की तीन बदमाशों ने हत्या कर दी थी. इससे पहले अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर झांसी में एसटीएफ ने एनकाउंटर किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.