Nirmala sitharaman ने बजट को लेकर गिनाईं उपलब्धियां, आज राज्यसभा में देंगी जवाब

| Updated: Feb 11, 2022, 08:13 AM IST

Union Budget 2022 nirmala Sitharaman says will run 400 vande bharat trains in 3 years

निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में हर गांव में बिजली पहुंचाइ जा रही है. कांग्रेस शासन के दौरान अंधकाल काफी प्रचलित था.

डीएनए हिंदीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2022 पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि देश में 44 यूनिकॉर्न की पहचान की गई है. इनका देश के विकास में खासा योगदान है. खास बात यह है कि यह सब 2020 और 2021 के बीच हुआ है. उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना के जूझ रही थी तब भारत में इन स्टार्टअप ने कमाल कर दिखाया. बता दें कि जब किसी भी प्राइवेट कंपनी का वैल्यूएशन एक बिलियन डॉलर से ज्यादा हो जाता है, तो उस कंपनी को फाइनेंशियल दुनिया में यूनिकॉर्न स्टार्टअप कहा जाता है. आज यानी शुक्रवार को बजट सत्र के आखिरी दिन वित्त मंत्री राज्यसभा में जवाब देंगी. 

यह भी पढ़ेंः ED ने कब्जे में लिए Rana Ayyub के 1.77 करोड़ रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला

कांग्रेस काल में अंधकार प्रचलन में था
निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब भारत में हर गांव में बिजली पहुंचाई जा रही है. विद्युतीकरण का काम पूरी रफ्तार के साथ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान अंधकाल काफी प्रचलित था, जबकि अब हर गांव में और हर घर में बिजली है. सीतारमण के जवाब के दौरान कांग्रेस, आईयूएमएल और डीएमके ने वाकआउट किया. इस पर निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास सदन में बैठने और सच्चाई का सामना करने का धैर्य नहीं है. इसके बजाय वे भाग जाते हैं. 

यह भी पढ़ेंः Hijab Row: कर्नाटक के सीएम Basavaraj Bommai ने किया 10वीं तक के स्कूल खोलने का ऐलान 

'बजट में सब बा' 
राज्यसभा में आम बजट 2022-23 पर चर्चा के दौरान विपक्ष और सत्ताधारी पार्टी के बीच स्थानीय या क्षेत्रीय भाषाओं में एक-दूसरे को घेरने की कोशिश की. चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सांसद छाया वर्मा ने आम बजट 2022-23 में गरीबों के हित के लिए कोई घोषणा नहीं होने का दावा करते हुए सरकार से सवाल किया कि बजट में का बा? गरीबन खातिर का बा? इस पर झारखंड से भाजपा के सांसद महेश पोद्दार ने जवाब उन्हीं के अंदाज में दिया.  

महेश पोद्दार ने कहा कि हम बोलेंगे भैया बजटवा में बहुत कुछ बा. अब सुनी! 75 से 100 साल के रास्ता बा. रोजगार के जुगाड़ बा. गरीबन के खातिर घर बा. नल से जल बा. नयका ट्रेन बा, बड़का-बड़का सड़क बा, गांव में सड़क बा, गंगा के केमिकल से मुक्ति बा, भारत में बनत देसी जहाज बा. कोरोना से उपाय बा, भारत के महाशक्ति बनावे के उपाय बा. क्रिप्टो पर टैक्स बा, पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान बा, 5G आवत बा. पोस्ट ऑफिस में एटीएम बा, पूर्वांचल के विकास बा.