डीएनए हिंदी: नीति आयोग के मौजूदा वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह लगभग 5 साल से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब तक यह नहीं पता चला है कि उनकी जगह कौन लेगा. योजना आयोग को खत्म करके जनवरी 2015 में नीति आयोग का गठन किया गया है. इस्तीफा के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है.
ऑक्सफोर्ड से डीफिल, सहज योग में महारथ
बता दें कि कुमार बेहद शिक्षित हैं. उन्होंने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ऑक्सफोर्ड से डीफिल की डिग्री ली है. उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी किया है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने वाले राजीव कुमार अर्थशास्त्री के साथ सहज योग में भी निपुण हैं. सहज योग की विद्या उन्होंने प्रसिद्ध संत निर्मला देवी से ली है.
सुमन बेरी लेंगे उनकी जगह
न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों के हवाले से दावा किय है कि सुमन बेरी उनकी जगह ले सकते हैं. हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक बयान जारी होना बाकी है. राजीव कुमार के इस्तीफे की वजह अब तक पता नहीं चली है.
कई बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
राजीव कुमार 2004-2006 तक भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के मुख्य अर्थशास्त्री और 2011-2013 के दौरान फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के महासचिव का कार्यभार भी संभाल चुके हैं. उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के केंद्रीय बोर्ड में दो कार्यकाल और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड में भी काम किया है.
पढ़ें: Prashant Kishor ने 600 स्लाइड में बताया कांग्रेस की जीत का प्लान, 5 पॉइंट में जानें खास बातें
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.