Nitin Gadkari ने Elon Musk को शर्त के साथ दिया ऑफ़र, बोले- 'मेड इन चाइना, सेल इन इंडिया नहीं चलेगा'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 26, 2022, 03:53 PM IST

नितिन गडकरी ने एलन मस्क को दिया ऑफ़र

नितिन गडकरी ने टेस्ला कार के मालिक एलन मस्क को ऑफर दिया है कि वे भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करें. गडकरी ने कहा कि मेड इन चाइना नहीं चलेगा.

डीएनए हिंदी: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter को खरीदने वाले एलन मस्क (Elon Musk) चर्चा में हैं. इसी बीच एलन मस्क की कार कंपनी Tesla को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खास ऑफर दिया है. इस ऑफर के साथ-साथ नितिन गडकरी ने यह शर्त भी रखी है कि कंपनी को मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही करनी होगी, चीन में नहीं.

एक निजी इवेंट में बातचीत के दौरान नितिन गडकरी ने कहा, 'अगर एलन मस्क भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए तैयार हैं तो हमारे में पूरी क्षमता और टेक्नॉलजी है. हमारा उनसे अनुरोध है कि वे भारत में चीजें बनाएं. लेकिन अगर वे चीन में मैन्युफैक्चरिंग करके भारत में बेचना चाहते हैं, तो ये तो ठीक नहीं होगा.'

यह भी पढ़ें:  Elon Musk ने Twitter को किया अपने नाम, 44 अरब डॉलर में हुई डील

टेस्ला की मांग खारिज कर चुकी है भारत सरकार
दरअसल, एलन मस्क की कंपनी टेस्ला लंबे समय से भारतीय बाजार में एंट्री की कोशिश कर रही है. टेस्ला की ओर से मांग की गई है कि उसे भारत में टैक्स में छूट दी जाए. हालांकि, भारत सरकार ने टेस्ला की इस मांग को कई बार खारिज कर दिया है. साथ ही, यह संदेश भी दिया गया है कि इस मांग को पूरा नहीं किया जा सकता.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पहले भी कहा है कि भारत सरकार 'मेड इन इंडिया' पर ध्यान दे रही है, इसलिए 'मेड इन चाइना' सामानों को भारत में बेचने के लिए किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा सकती है. इसीलिए, उन्होंने एलन मस्क को भी ऑफर दिया है कि वे भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग करें, जिससे उन्हें भी लाभ हो और भारतीय बाजार को उसका असली फायदा हो सके.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

नितिन गडकरी एलन मस्क टेस्ला परिवहन मंत्री नितिन गडकरी