नितिन गडकरी को इस शख्स ने दी थी जान से मारने की धमकी, जेल में काट रहा मौत है की सजा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 15, 2023, 05:12 PM IST

नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी

पुलिस ने बताया कि गडकरी को धमकी देने वाले शख्स का नाम जयेश पुजारी है, जो हत्या के एक मामले में बेलगाम की जेल में मृत्युदंड की सजा काट रहा है.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को शनिवार को एक व्यक्ति ने दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताकर जान से मारने की धमकी और 100 करोड़ रुपये डिमांड की थी. इस मामले में पुलिस ने कॉल करने वाले की पहचान कर ली है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाला गैंगस्टर हत्या के एक मामले में कर्नाटक में बेलगावी की एक जेल में बंद है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच के लिए अपराध शाखा की टीम को वहां भेजा गया है.

नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया, 'आरोपी का नाम गैंगस्टर जयेश पुजारी है, जो हत्या के एक मामले में बेलगाम की जेल में मृत्युदंड की सजा कार रहा है. उसने ही कथित तौर पर जेस से नितिन गडकरी के दफ्तर में फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम बेलगाम फिलहाल जेल में आरोपी से पूछताछ कर रही है. जांच में पुजारी के पास एक मोबाइल फोन मिला है. जिसका इस्तेमाल वह धमकी भरे कॉल के लिए करता था.

ये भी पढ़ें- नेपाल प्लेन क्रैश में अब तक 32 की मौत, हेल्प लाइन जारी, PM प्रचंड ने की इमरजेंसी मीटिंग, जानिए क्या-क्या हुआ  

गडकरी से की थी 100 करोड़ रुपये की डिमांड 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नागपुर के खामला में गडकरी के दफ्तर में सुबह 11 बजकर 25 मिनट से दोपहर साढ़े 12 बजे के बीच तीन धमकी भरे फोन कॉल आए, जिसके बाद नागपुर से सांसद और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई. उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने फोन ऑपरेटर से कहा कि वह डी गिरोह (यानी दाऊद इब्राहिम गिरोह) का सदस्य है और उसने गडकरी से 100 करोड़ रुपये की मांग की.उसने मांग नहीं माने जाने पर बम के जरिये मंत्री को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- Employment News: 56 हजार सरकारी पदों पर भर्ती, डेढ़ लाख रुपये तक पैकेज, जानिए कैसे करें आवेदन

जेल तोड़कर भाग चुका है आरोपी
अधिकारी के अनुसार, कॉल करने वाले ने पैसे पहुंचाने के लिए अपना फोन नंबर और कर्नाटक का पता दिया था. जयेश पुजारी हत्या, किडनेपिंग और फिरौती जैसे कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. गैंगस्टर साल 2016 में जेल तोड़कर भी भाग चुका है. हालांकि, उसके बाद उसे पकड़ लिया गया था. आरोपी जेल में बैठकर अपना नेटवर्क चलाता है. जेल की भीतर से ही वह कई बड़े पुलिस अधिकारियों को भी धमकी दे चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Nitin Gadkari nagpur police